img-fluid

इंदौर से 6 जोड़ी ट्रेन इसी हफ्ते होंगी अनलॉक

June 22, 2021

 

रेलवे ने पहले ही की है 3 जोड़ी ट्रेनों की घोषणा, अब 9 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी शहर से
इन्दौर। संजीव मालवीय
इंदौर (Indore) से इसी माह 6 जोड़ी ट्रेनें (Trains) और अनलॉक (Unlocked) होने जा रही है। इससे इंदौर (Indore) से कई शहरों का सीधा संपर्क शुरू हो जाएगा जो कोरोना काल में टूट गया था। इसके पहले 3 जोड़ी ट्रेनें और शुरू की जा रही है, यानि कुल 9 जोड़ी ट्रेनें (Trains)  इसी माह रेलवे शुरू कर रहा है। इस तरह अब इंदौर (Indore) से 1 जुलाई तक 19 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी।


रेलवे ने इस माह से मालवा एक्सप्रेस (Malwa Express), अवन्तिका एक्सप्रेस और उदयपुर ( Udaipur) एक्सप्रेस को अब तीनों दिन की बजाय सातों दिन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें (Trains) क्रमश: 1 जुलाई, 27 जून और 28 जून से शुरू की जाना है। फिलहाल इन ट्रेनों को यात्री नहीं मिलने के कारण सप्ताह में तीन दिन ही चलाया जा रहा था। अब ये सातों दिन चलेंगी। इसके साथ ही रेलवे ने 6 जोड़ी ट्रेनों को भी अनलॉक किया जा रहा है। इसमें इंदौर (Indore) से उधमपुर ( Udhampur) के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को 5 जुलाई से तो उधमपुर से 7 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही महू से इंदौर होकर यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन (Train) को भी 27 जून से शुरू किया जा रहा है। यशवंतपुर (Yesvantpur) से यह ट्रेन 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। 1 जुलाई से इंदौर से रेलवे इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी शुरू करने जा रहा है। चंडीगढ़ से 2 जुलाई से यह ट्रेन शुरू की जाएगी। वहीं सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को भी अनलॉक किया जा रहा है। यह ट्रेन (Train) इंदौर से 29 जून से शुरू की जा रही है, वहीं वापसी में यह ट्रेन 1 जुलाई से अमृतसर से चलेगी। इंदौर कोचूवेली एक्सप्रेस को भी 29 जून से शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को इंदौर से चलती है तो शुक्रवार को कोचूवेली से आती है। इसके साथ ही साप्ताहिक इंदौर-दिल्ली सरायरोहिल्ला को 27 जून से तो दिल्ली से 28 जून से शुरू किया जा रहा है।

Share:

इस दिन से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की सभी कारें, फटाफट कर लें खरीदारी

Tue Jun 22 , 2021
नई दिल्‍ली। अगर आप भी Maruti की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसी महीने खरीद लीजिए, क्योंकि मारुति की सभी कारें महंगी होने वाली है. Maruti Suzuki India ने ऐलान किया है कि अगले महीने यानी जुलाई से कारों के दाम बढ़ाएगी. इसके पहले जनवरी 2021 और अप्रैल 2021 में भी मारुति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved