• img-fluid

    शहर में डेंगू के 6 नए मरीज मिले

  • August 05, 2023

    भंवरकुआं ,वैभव नगर, टावर चौराहा, मूसाखेड़ी, सत्यम विहार, एमजीएम होस्टल में डेंगू ने दी दस्तक

    इंदौर। अगस्त (August) माह शुरू होते ही शहर की आधा दर्जन कालोनियों में डेंगू बुखार (Dengue Fever) ने दस्तक दे दी है। शहर में कल 6 नए डेंगू पीडि़त मरीज मिले हैं। इनमें 5 पुरुष, 1 महिला और 11 माह का बच्चा भी शामिल है । [relpsot]

    जिला स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस साल के जनवरी माह से जुलाई तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 36 थी, मगर कल 6 नए मरीज मिलने के बाद अब तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 42 हो गई है, जिसमें 20 पुरुष, 22 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।

    इन इलाकों में मिले मरीज

    जहां मरीज मिले हैं, उनमें वैभव नगर , भंवरकुआं, स्कीम नं. 154 सत्यम बिहार, टावर चौराहा, मूसाखेड़ी, एमजीएम कालेज बॉयज होस्टल शामिल हैं। डाक्टर भी शामिल-शहर में अलग अलग जगह जो मरीज मिले हैं, उनमें महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज होस्टल का एक डॉक्टर भी शामिल है ।

    शहर में 178 जगह लार्वा मिला
    स्वास्थ्य विभाग ने शहर में 7537 जगह पर टीम भेजकर लार्वा की जांच कराई। जुलाई माह में 178 जगह लार्वा पाया गया, जिसे हाथोहाथ नष्ट किया गया।

    अगस्त से शुरू होता डेंगू का सीजन

    बारिश के चलते अगस्त माह शुरू होती ही डेंगू बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगता है । अगस्त माह से लेकर दीपावली तक डेंगू बुखार के मरीज सबसे ज्यादा सामने आते है।

    दौलत पटेल मलेरिया अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग  इंदौर।

    Share:

    अगर कैशियर ने गलती से थमाई आपको ज्यादा रकम, उठाएं ये कदम वरना बैंक करेगा FIR

    Sat Aug 5 , 2023
    नई दिल्ली: क्या आपके साथ ऐसा कभी हुआ है कि आप बैंक से कैश निकालने गए हों और गलती से कैशियर आपको ज्यादा रकम थमा दे. अगर हां, तब आपका फर्ज बनता है कि आप वो पैसे वापस लौटा दें. लेकिन अगर आपने भी गलती से वो रकम गिनी नहीं और उससे आगे कहीं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved