• img-fluid

    लेबनान में इस्राइली हमले में 6 लोगों की मौत, 91 से अधिक घायल, एक सप्ताह में 700 मारे गए

  • September 28, 2024

    बेरूत। इस्राइली सेना (israeli army) ने शुक्रवार को बेरूत (Beirut) में हिज्बुल्ला (Hezbollah) के मुख्यालय पर हमला (attack) किया। हमले के बाद इस्राइली खेमे ने हिज्बुल्ला के मुख्य कमांडर हसन नसरल्ला (Hassan Nasralla) की मौत होने का दावा किया। यह हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद किया गया। हालांकि, हिज्बुल्ला की तरफ से नसरल्ला के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में छह लोगों की मौत हुई है। इस्राइली हमले में 91 लोग घायल भी हुए हैं।

    सेना ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा
    इस्राइली सेना ने बेरूत क्षेत्र में हवाई हमले करने को लेकर कहा कि सेना स्थानीय निवासियों को वहां से हटने की चेतावनी दे चुकी है। सेना ने बेरूत की उन तीन इमारतों को खाली करने को कहा, जहां हिजबुल्ला अपने हथियार छिपाने का काम करता है। इस्राइली सेना का दावा है कि उसने हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हमला किया है।


    नसरल्ला को टारगेट करके हमला
    हमले को लेकर तीन इस्राइली टीवी चैनलों पर दावा किया गया कि हवाई हमले को हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला को टारगेट करके किया गया था। इस बीच इस्राइली पीएम ने अपना अमेरिकी दौरा बीच में छोड़कर ही लौटने का फैसला किया है। इस्राइली हवाई हमलों की आवाज पूरे शहर में सुनी गई। हमले के बाद बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी भाग में धुएं के बड़े बादल देखे गए हैं। ये इलाका ईरान समर्थित हिज्बुल्ला का मुख्य गढ़ माना जाता है।

    इस्राइली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि,कुछ ही देर पहले इस्राइली सुरक्षाबलों ने हिज्बुल्ला आतंकी संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर सटीक हमला किया है। हमारे लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की ताकि इस्राइली परिवार अपने घरों में सुरक्षित और सुरक्षित रह सकें। इस्राइली सेना की ओर से यह हमला नेतन्याहू द्वारा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन समाप्त करने के कुछ ही मिनटों के भीतर किया गया है। जिसमें उन्होंने हिज्बुल्ला के खिलाफ हमले जारी रखने और हमास के खिलाफ “जीत तक” लड़ने की कसम खाई थी।

    हिज्बुल्ला के मुख्यालय पर हमला
    इस्राइली की ओर से किए गए इस हमले में कई इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है इस्राइली सेना यह स्ट्राइक कार्यकारी परिषद का प्रमुख नसरल्लाह के ठिकाने पर किया गया है। ये मुख्यालय एक रिहायशी इमारत के नीचे था। बताया जा रहा है कि इन इमारतों के नीच हिज्बुल्ला चीफ नसरल्लाह ने बंकर बना रखा था। इस हमले में हिज्बुल्ला के कुछ सदस्यों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन हमलों में नसरल्लाह सुरक्षित बच गया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तत्काल अपने देश वापस लौट रहे हैं।

    एक सप्ताह में 700 की मौत
    हिज्बुल्ला और इस्राइल के बीच सीमा पार से घातक गोलीबारी तब से चल रही है, जब से हिज्बुल्ला के फिलिस्तीनी सहयोगी हमास ने 7 अक्टूबर को इस्राइल पर हमला किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लेबनान के आसपास हिज्बुल्ला के गढ़ों पर इस्राइल द्वारा की हवाई बमबारी में अकेले इस सप्ताह लगभग 700 लोगों की मौत हुई है। इस्राइल ने फिलहाल हिज्बुल्ला के खिलाफ युद्ध रोकने से इनकार कर दिया है।

    Share:

    Karachi: पाकिस्‍तान में शिया और सुन्‍नी के बीच हिंसा जारी, जमीन विवाद में अब तक 64 की मौत

    Sat Sep 28 , 2024
    इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan)के कबायली इलाके कुर्रम में जमीन विवाद(Land dispute in Kurram) को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय (Shia and Sunni communities)के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे(thirsty for each other’s blood ) हो गए हैं। बीते एक सप्ताह में ही इस संघर्ष में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved