इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने एक सिकलीगर (Sikligar) को गिरफ्तार कर उससे दो देसी पिस्टल (pistols) जब्त की थीं। पूछताछ में उसने बताया कि उसने पिस्टल घर के अंदर जमीन में गाडक़र रखी हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और उसके घर से 6 और पिस्टल (pistols) जब्त की।
दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने भगवानपुरा (खरगोन) के सिकलीगर गुरुबचनसिंह बड़ोले को दो देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। वह ये पिस्टल इंदौर में राजस्थान के एक बदमाश को देने के लिए लाया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने घर पर ही पिस्टल बनाने और गाडक़र रखने की बात कही। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर उसके घर गई और वहां से पेड़ के नीचे गाडक़र रखी 6 और देसी पिस्टल जब्त की। वहीं आरोपी ने बताया कि वह ज्यादातर पिस्टल राजस्थान के बदमाशों और दलालों को बेचता है। कुछ दिन पहले उसने राजस्थान के एक दलाल को 25 पिस्टल की एक खेप दी थी, लेकिन उसे राजस्थान पुलिस ने पकड़ लिया था। इस मामले में भी राजस्थान पुलिस को उसकी तलाश है। राजस्थान पुलिस को उसके पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है। बताते हैं कि वह राजस्थान के कई बदमाशों और दलालों के संपर्क में है और उनको कई बार हथियारों की खेप दे चुका है। दलाल उससे दस हजार में पिस्टल और तीन हजार में देसी कट्टा लेते हैं और पांच हजार रुपए ऊपर में राजस्थान में बदमाशों को बेचते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved