इन्दौर। कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों को परीक्षा (Exam)का इंतजार ( Waiting) बना हुआ है। फर्स्ट सेमेस्टर (first semester) की परीक्षा में 6 महीने लेतलाली चल रही है। अभी परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से 7000 छात्र परेशान हो रहे हैं। बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी और एलएलबी (BA LLB, BCom LLB and LLB) फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा जनवरी 2022 में होना थी, जो जुलाई शुरू होने पर भी नहीं हुई है और ना ही यूनिवर्सिटी ने इसका टाइम टेबल जारी किया है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से जुड़े 12 कॉलेजों में कानून की पढ़ाई कराई जाती है।
कानून की पढ़ाई कराने वाले कालेजों ने मान्यता और संबद्धता से जुड़े दस्तावेज प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। इन कॉलेजों को यूनिवर्सिटी के साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी भी विधिवत लेना होती है। इसी प्रक्रिया में 8 कॉलेज दस्तावेज समय पर जमा नहीं करा पाए। इस कारण छात्रों की परीक्षा 6 महीने से ज्यादा समय से अटकी हुई है। इंदौर शहर के क्रिश्चियन और खरगोन शासकीय ला कॉलेज के साथ चार अन्य कॉलेजों ने तो दस्तावेज भी जमा नहीं किए हैं। हालांकि शपथ पत्र के आधार पर यूनिवर्सिटी इन छात्रों की परीक्षा ले सकता है पर रिजल्ट जारी करने से पहले वह प्रक्रिया जरूर पूरी कराएगा।
विशेषज्ञों की ले रहे राय, दो सप्ताह में होगा निर्णय
यूनिवर्सिटी ला फर्स्ट सेमेस्टर छात्रों की परीक्षा के लिए अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया और विशेषज्ञ से राय भी ले रहा है। इस स्थिति में वह परीक्षा किस आधार पर कराए, 2 सप्ताह में निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है।
15 जुलाई से ला की अन्य परीक्षाएं
ला 6 और 10वें सेमेस्टर की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी तो 4, 5 और 8वें सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू कराई जाएंगी। कुल मिलाकर 15 अगस्त तक ला की परीक्षाएं यूनिवर्सिटी द्वारा कराने की तैयारियां की जा चुकी हैं। सिर्फ फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाओं पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved