भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाने के ठीक सामने स्थित ब्रिज के नीचे से 6 महीने की मासूम बच्ची को चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते 15 दिनों से पुलिस इस घटना को दबाए बैठी है। वहीं बच्ची के परेशान मां-पिता बार-बार थाने के चक्कर काट रहे हैं। उन्हें जल्द बच्ची दिलाने के लिए आश्वस्त किया जा रहा है। पांच दिन पूर्व केस की जांच कर रही महिला एसआई ने यहां तक कहा कि बार-बार मत आया करो,ढुंडवा देंगे बच्ची, बार-बार मत आया करो। मामले में बच्ची के पिता की ओर से जनसुनवाई में आला अधिकारियों से शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार गुड्डू पिता रमेश गौर (45) फ्लाय ओवर ब्रिज के नीचे थाने कोहेफिजा थाने के ठीक सामने रहता है।
इस बच्चे का भी नहीं मिला सुराग
थाना शाजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह हिल्स में बने टीबी अस्पताल के सामने से करीब तीन साल पहले अष्टमी के दिन अज्ञात युवकों ने राजा नाम के एक साल के मासूम को अगवा कर लिया था। इस बच्चे का भी आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। बच्चे के माता पिता मजदूरी करते थे।
संदेही किए थे पुलिस के हवाले
गुड्डू को बच्ची को चोरी करने का संदेह एक युवती तथा एक युवक पर था। बैरागढ़ में रहने वाले इस युवक को पकड़कर उसने पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद में उसे छोड़ दिया था। गुड्डू का कहना है कि उक्त संदेही ने बीते दिनों एक अन्य मासूम बच्चे को चोरी किया था, जिसके बाद में पुलिस ने युवक को पकड़कर बच्चे को बरामद कर लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved