img-fluid

6 लाख वैक्सीन डोज अगस्त अंत तक हो जाएंगे बेकार

June 23, 2022

इंदौर। कोरोना (Covid-19) के मरीज भले ही थोड़े बढ़ रहे हैं, मगर चिंता की बात इसलिए नहीं है कि सभी सर्दी, जुखाम, बुखार के ही मरीज हैं, वहीं वैक्सीनेशन (vaccination) का अभियान भी ढीला पड़ गया। बूस्टर डोज लगवाने में भी लोग कम रुचि दिखा रहे हैं, जिसके चलते इंदौर संभाग में लगभग 6 लाख वैक्सीन डोज अगस्त अंत तक एक्सपायर यानी बेकार हो जाएंगे।


स्वास्थ्य विभाग फटाफट वैक्सीन डोज खपाने में लगा है, ताकि ये डोज एक्सपायर न हों। अभी चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदानकर्मियों को अनिवार्य रूप से बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता के मुताबिक 2800 से ज्यादा मतदानकर्मियों को ये बूस्टर डोज लग गए हैं, वहीं अन्य लोग भी वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसके लिए घर-घर दस्तक अभियान भी शुरू किया गया है। डॉ. गुप्ता का कहना है कि इंदौर जिले में वैक्सीन के डोज बेकार न हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं और उम्मीद है कि ये वैक्सीन डोज इस्तेमाल भी हो जाएंगे। अभी जून अंत तक 4670, फिर जुलाई में 1160, जुलाई अंत तक 35 हजार से अधिक और फिर अगस्त के पहले हफ्ते तक 1 लाख 10 हजार वैक्सीन डोज की एक्सपायरी खत्म हो रही है। दूसरी तरफ इंदौर संभाग में यह आंकड़ा लगभग 6 लाख डोज का बताया जा रहा है।

Share:

भारत का नवीनतम संचार उपग्रह GSAT-24 सफलतापूर्वक लॉन्च, ‘डीटीएच’ जरूरतों को पूरा करने में सहायक

Thu Jun 23 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा निर्मित GSAT-24 उपग्रह को गुरुवार को फ्रेंच गुयाना (दक्षिण अमेरिका) के कौरौ से फ्रांसीसी कंपनी एरियनस्पेस द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। जीसैट-24 एक 24-केयू बैंड संचार उपग्रह है जिसका वजन 4180 किलोग्राम है, जो डीटीएच अनुप्रयोग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved