img-fluid

6 लाख की जांच की तो सवा लाख ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज निकले

  • April 04, 2025

    • निरोगी काया… चोंका देने वाले आं$कड़े सामने आ रहे
    • खान-पान की आदत के चलते पांच हजार से अधिक मरीज सामने आए
    • 21 प्रतिशत लोगों में फेटी लीवर की समस्या

    इंदौर। स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  द्वारा चलाए गए निरोगी काया (healthy body) अभियान में चौंका देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। 5 लाख 90 हजार से अधिक इंदौरियों (Indoris) की जांच में सामने आया कि 62 हजार से अधिक ब्लड प्रेशर (blood pressure) तो 45 हजार से अधिक मधुमेह की बीमारी से पीडि़त है। वहीं 17156 को दोनों ही बीमारियां घेरे हुए हैं। अव्यवस्थित खान-पान और फास्टफूड खाने के कारण 21 प्रतिशत मेें नॉन-एल्कोहलिक फेटी लिवर की समस्या देखी गई है।



    खाने-पीने के शौकीनों के शहर इंदौर में भी अब स्वास्थ्य समस्याएं दस्तक देने लगी हैं। तला और फास्टफूड खाने के कारण युवाओं में तेजी से ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। निरोगी काया अभियान के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 10 प्रतिशत से ज्यादा लोग उच्च रक्तचाप, मधुमेेह और जीवनशैली से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीडि़त हैं। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि उनमें से कई लोग अब भी इन बीमारियों से अनजान हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र सरकार की पहल पर चलाए गए निरोगी काया अभियान के तहत पांच लाख 90 हजार 114 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 10 प्रतिशत से अधिक पीडि़त पाए गए। हालांकि सात दिनों तक इन सभी का फालोअप किया जाकर जांच की जा रही है।

    जिला अस्पताल में लगा निरोगी काया शिविर
    निरोगी काया शिविर के माध्यम से जिला अस्पताल व संजीवनी क्लिनिकों पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमेंं आंकड़ों से पता चलता है कि अनियमित खान-पान की आदतें और इंदौरियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी के कारण युवाओं में तेजी से फेटी लिवर की समस्या भी सामने आ रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 21 प्रतिशत में नॉन-एल्कोहलिक फेटी लिवर के लक्षण देखे गए। 26727 व्यक्तियों की जांच में पाया गया कि लगभग 10 प्रतिशत में यह समस्या घर कर चुकी है, लेकिन उनको इसकी भनक ही नहीं लगी। लगभग 5693 युवाओं में फेटी लिवर देखा गया। अभियान में मुंह के कैंसर, ब्रेस्ट और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के भी मामले सामने आने लगे हैं। लगभग 1 लाख ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर के 35 हजार और सवाईकल कैंसर के 10768 मरीजों में लगभग 1500 से अधिक को अन्य जांचों के लिए भेजा गया है।

    Share:

    भारतीय स्टार्टअप पर सवाल उठाकर घिरे पीयूष गोयल, जेप्टो के सह संस्थापक का जवाब- आलोचना करना आसान

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में भारतीय स्टार्टअप को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि क्या भारत के लोग केवल कम वेतन वाले डिलीवरी बॉय या गर्ल बनकर ही रह जाएंगे। जबकि चीन लगातार एआई और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में नए-नए काम कर रहा है। भारतीय स्टार्टअप को सोचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved