img-fluid

चारपाई में रखकर 6 किलोमीटर झुलसी महिला को लाया गया अस्पताल

September 05, 2022

  • हादसे की 1 दिन पूर्व , सरपंच ने की थी शिकायत

सिवनी। सिवनी घंसौर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम बखारी में एक महिला के ऊपर 1100 वाट की केबल लाइन गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी के अनुसार दिन शुक्रवार को लगभग 3:00 से 4:00 के बीच श्रीमती यमुनाबाई सैयाम पति चंदूलाल सैयाम बखारी अपने खेत जुताई के लिए गई हुई थी लेकिन अचानक महिला के ऊपर केवल लाइन गिरने से 90 परसेंट झुलस गई बताया जाता है कि यह लाइन सब स्टेशन केदारपुर से होते हुए किद्ररई गई है लेकिन यह पूरी लाइन जर्जर अवस्था में है जिसका सुधारीकरण नहीं करवाया जा रहा है फिलहाल अभी क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं।

अधिकारी की अनदेखी की वजह से हो गया हादसा
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच द्वारा जेई लखनादौन को लाइन जर्जर होने की कई बार शिकायत की गई है लेकिन अधिकारी द्वारा केवल आश्वासन दिया गया लेकिन सुधार कार्य कभी नहीं करवाया गया जिसका खामियाजा आज गांव की जनता भुगत रही है अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है ग्रामीणों और सरपंच की शिकायत के बाद भी अधिकारी सचेत नहीं हुए।

हादसे की 1 दिन पूर्व , सरपंच ने की थी शिकायत
यहां हादसा 2 सितंबर का बताया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उसके 1 दिन पूर्व यानी 1 सितंबर को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा लखनादौन जाकर विद्युत विभाग के अधिकारी को जर्जर लाइन होने की जानकारी दी गई थी लेकिन अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग द्वारा समय पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाता तो यह हादसा नहीं होता संपूर्ण गांव में विद्युत विभाग के अधिकारियों प्रति आक्रोश देख रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों को की है।


सड़क विहीन है गांव , चारपाई में रखकर झुलसी महिला को लाया गया
प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम सड़क योजना के तहत हर ग्राम में सड़क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन बखारी गांव अभी भी सड़क बिहीन है 1100 वाट की केवल लाइन गिरने से महिला झुलस गई तो वही ग्रामीणों द्वारा महिला को चारपाई में रखा कर 5 से 6 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ा इस दौरान महिला तड़पती रही कच्चा रास्ता होने से वहां पर किसी प्रकार का कोई वाहन नहीं जा पाता है विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित है। बताया जा रहा है कि महिला 90 परसेंट झुलस चुकी थी जिसको घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसमें घंसौर के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया है जहां पर उक्त महिला का इलाज जारी है।

आए दिन होते हैं हादसे लेकिन अधिकारी के ऊपर नहीं की जाती कार्यवाही
आय दिन देखने को मिलता है कि कहीं केवल लाइन गिरने से तो कहीं खंबा गिरने से अनेकों प्रकार के हादसे हो जाते हैं जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है लेकिन सवाल ये उठता है की लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती मामले को ठंडे बस्ते में दबा दिया जाता है तो वही बखारी के ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाह अधिकारी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

बिजली विभाग के कर्मचारी कर रहे मनमानी
हमारे संवाददाता ने अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी ने बताया कि उक्त केवल की सप्लाई को बंद कर दिया गया था लेकिन वहां पर सप्लाई में करंट कैसे आया इस बात की जांच की जा रही है विभाग के अधिकारी द्वारा मनमानी करते हुए उस केवल केवल की सप्लाई चालू की गई जिसकी जानकारी विद्युत विभाग को नहीं थी ऐसा माना जा रहा है अधिकारियों की मनमानी चरम सीमा पर है और वहीं ग्रामीण तमाम प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं।

(क्या कहते है जिम्मेदार)
कल बखरी गांव की एक महिला को करंट लगने से गंभीर अवस्था में झुलसी हुई थी जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था हमारे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया।
एलपी गोल्हानी मेडिकल ऑफिसर घंसौर

हमारे द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया है अचानक तार गिरने कारण महिला झुलस गई थी जो भी दोषी है उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
जागेश्वर धुर्वे कनिष्ठ यंत्री केदारपुर

Share:

प्राइवेट स्कूल को चिढ़ाता सिवनी का सरकारी स्कूल

Mon Sep 5 , 2022
शिक्षक दिवस पर विशेष अपनी लगन से शिक्षक संजय तिवारी ने स्कूल को बना दिया शिक्षा का मंदिर 2017 में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित हो चुके है संजय तिवारी सिवनी। सरकारी नौकरी पाकर कुछ लोग अपने मूल कर्तव्य से विमुख हो जाते हैं तो वहीं कुछ शिक्षक धन के इतने लोलुप हो जाते हैं कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved