img-fluid

कोलोराडो में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीबारी, 6 की मौत

May 10, 2021

वॉशिंगटन । कोलोराडो (Colorado) में रविवार को एक बर्थडे पार्टी (Birthday party) के दौरान हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। कोलोराडो पुलिस के मुताबिक, फायरिग करने वाले ने खुद को भी गोली (Gun Shot) मार ली। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।

प्राथमिक जांच से पता लगा है कि एक परिवार बर्थडे पार्टी मनाने के लिए एकत्रित हुआ था कि अचानक गोलीबारी शुरू हो गई।संदिग्ध हमलावर पीड़ित महिलाओं में से ही एक का दोस्त था। उसने पार्टी के अंदर आते ही गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद खुद को भी खत्म कर लिया।



कोलोराडो स्प्रिंग्स (Colorado Springs) के पुलिस प्रमुख विंसे निस्की ने बताया कि हमारे अधिकारी और मामले के जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस घटना से सब स्तब्ध हैं। कोलोराडो स्प्रिंग के मेयर जॉन सूदर्स ने हिंसा को संवेदनहीन कार्य बताया है। साथ ही प्रभावित समुदाय के लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि कोलोराडो में अक्टूबर 2015 से गोलीबारी की यह तीसरी बड़ी घटना है। पिछले साल नवम्बर में भी एक पार्टी के दौरान इसी तरह का हमला किया गया था। एजेंसी

Share:

MP में घटने लगा कोरोना का संक्रमण, ग्रोथरेट आई 1.9 प्रतिशत पर 

Mon May 10 , 2021
भोपाल। मध्‍य प्रदेश (Madhya pradesh) में प्रदेश सरकार एवं सामाजिक संगठनों (Social organizations) के कार्य अब रंग ला रहा है, समाज और सरकार के समन्‍वय का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) घटने लगा है। नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 51 पर आई है और ग्रोथरेट 1.9 पर पहुंच गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved