• img-fluid

    इंदौर-पीथमपुर के 6 उद्योग 565 करोड़ का निवेश करेंगे

  • June 23, 2023

    • 1500 एकड़ में बन रहे टेक्सटाइल्स मित्रा पार्क में
    • लगभग 4400 बेरोजगारों को रोजगार देंगे

    इंदौर (Indore)। देवीअहिल्या एयरपोर्ट इंदौर (Devi Ahilya Airport Indore) से लगभग 100 किलोमीटर दूर बन रहे पीएम मित्रा पार्क (PM Mitra Park) में टेक्सटाइल्स व गारमेंट्स इंडस्ट्रीज के नामचीन और बड़े 15 टेक्सटाइल्स ग्रुप जहां 6397 करोड़ रुपये का निवेश कर 20 हजार 570 को रोजगार देंगे, वहीं इंदौर- पीथमपुर से जुड़े 6 उद्योग 565 करोड़ रुपये का निवेश कर 4400 बेरोजगारों को रोजगार देंगे।

    केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम मित्रा पार्क के लिए देश के 7 राज्यो को चुना गया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश भी शमिल है। धार जिले के भैंसोला गांव में बनने जा रहे पीएम मित्रा पार्क के लिए इंदौर एमपीआईडीसी ने 1563 एकड़ जमीन चिन्हित करके दी है। इस पार्क में देशभर के 15 उद्योग 6397 करोड़, वहीं इंदौर-पीथमपुर के 6 उद्योग 565 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस तरह इस टेक्सटाइल्स गारमेंट्स पार्क में 21 उद्योगों के माध्यम से 6962 करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है। यह 21 उद्योग संयुक्त रूप से 24 हजार 970 लोगों को रोजगार देंगे।


    पीएम मित्रा पार्क में निवेश करने वाले इंदौर-पीथमपुर के उद्योग
    उद्योग निवेश करोड़ में रोजगार
    बायो स्पिनिंग 250 1000
    मोहिनी हेल्थ 125 600
    प्रतिभा सिंथटेक्स 55 1000
    वेदांत 50 300
    बॉन्ड्स मोर 50 1000
    विनर वेंचर्स 35 500
    कुल योग 565 करोड़ 4400
    यह जानकारी दिल्ली में हुई टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री की बैठक में केंद्र सरकार के अधिकारियों को उद्योग प्रमुख सचिव पीएस मनीष सिंह, एमपीआईडीसी के एमडी नवनीत कोठारी, एमपीआईडीसी इंदौर ईडी रोहन सक्सेना ने दी।

    Share:

    पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मांगी केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां, 315 भेजी गईं

    Fri Jun 23 , 2023
    कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की मांग पर केंद्रीय बलों की 22 कंपनियों की तैनाती की मांग की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय बलों की 315 कंपनियों की तुरंत तैनाती के भी आदेश जारी कर दिए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved