इंदौर।कल खजराना क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद ताजिया निकालने के मामले में एक पूर्व पार्षद उस्मान पटेल सहित अन्य आरोपियों पर आज जिला प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई कर दी है। बाकी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी फरार भी बताए जा रहे हैं। पूर्व पार्षद उस्मान पटेल और उनके साथी कल ताजिए निकालने में शामिल थे, जबकि प्रशासन ने पहले से ही जुलूस प्रतिबंधित कर रखा था। इस मामले में खजराना थाना में एफ आई आर दर्ज की गई थी और आज 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है। इस मामले में टीआई संतोष यादव पहले ही लाइन अटैच हो चुके हैं और एसडीएम तथा सीएसपी को भी नोटिस जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved