इंदौर। अब नगर निगम (municipal Corporation) शहर के 6 उद्यानों में प्रयोग के बतौर सोलर लाइट पैनल (solar light panel) लगाने जा रहा है, ताकि बिजली के तगड़े बिलों से निजात मिल सके। इसके लिए निगम ने विभिन्न फर्मों से टेंडर बुलाए हैं।
अब तक निगम ने उद्यानों को संवारने के साथ-साथ वहां बड़े पैमाने पर विद्युत साज-सज्जा की है। हाल ही में तैयार हुए 40 से ज्यादा उद्यानों में आकर्षक व नए पैटर्न की रोशनी (pattern light) हुई है, जिससे बिजली का बिल काफी अधिक आ रहा है। कई उद्यानों में फव्वारे और कुछ अन्य कार्यों पर भी बिजली खर्च होती है। इसको लेकर अधिकारी किसी जुगाड़ में लगे थे। अब पहले दौर में शहर के कुछ उद्यानों में सोलर लाइट पैनल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं और आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा।
विद्युत यांत्रिकी विभाग (electrical engineering department) के प्रमुख अधिकारी राकेश अखंड (Rakesh Akhand) के मुताबिक अभी प्रयोग के तौर पर कुछ स्थानों पर सोलर लाइट पैनल लगाई जाएगी। उससे यह पता लगाया जाएगा कि बिलों में अंतर आने के साथ-साथ कोई तकनीकी परेशानी तो नहीं आ रही। इसके बाद अन्य उद्यानों में भी यह कार्य होगा।
इन उद्यानों में सोलर पैनल लगेंगे
अधिकारियों के मुताबिक पल्हर नगर उद्यान, स्कीम नंबर 54 विजयनगर मांगलिक भवन (Vijayanagara Manglik Bhawan) के पास, इंद्रपुरी शिव मंदिर (Indrapuri Shiva Temple) उद्यान, खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) के समीप गणेश्वरी उद्यान, वार्ड 36 के अंतर्गत पावनधाम उद्यान (Pavandham Garden) और एक अन्य उद्यान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved