इंदौर (Indore)। रंग पंचमी पर शहर में निकलने वाली रंगारंग गैरों (colorful garroes) को लेकर पुलिस प्रशासन (police administration) ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने का निर्णय लिया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि 12 मार्च को निकलने वाली आकर्षक गैरों के दौरान किसी प्रकार की छेड़छाड़ अन्य किसी प्रकार की घटना ना हो उसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिन जिन मार्गो से गैरों का कारवां गुजरेगा उन स्थानों पर लगभग 1000 से ज्यादासुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा 6 ड्रोन कैमरों के जरिए असामाजिक तत्वों पर भी नजर की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज दोपहर 12:30 बजे जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उन स्थानों का निरीक्षण करेंगे जहां से रंगारंग गेर निकलेगी। गौरतलब रहे कि शहर में पारंपरिक गैर लंबे समय से निकलती आ रही है जिसे देखने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved