img-fluid

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, 20 की हालत गंभीर

July 20, 2022


कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) जिले के घुसुरी (Ghusuri) में बुधवार की सुबह जहरीली शराब पीने से (Drinking Spurious Liquor) छह लोगों की मौत हो गई (6 Died), वहीं 20 अन्य लोगों को गंभीर हालत में (20 People in Critical Condition) स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Hospitalized) ।


स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात कई लोगों ने एक साथ मिलकर शराब का सेवन किया था, जिसके बाद एक के बाद एक लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। बुधवार सुबह तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दर्दनाक घटना के बाद बुधवार सुबह से ही घुसूरी इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मलीपंचघोरा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अवैध आहता है, जो रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने के कर्मचारी इस अवैध आहता को समर्थन देते हैं। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

गुस्साएं स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया और इलाके में एक स्थानीय शराब की दुकान में तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक, प्रताप कर्माकर नाम का शख्स अवैध आहता चलाता है। छह लोगों की मौत की खबर के बाद से वह फरार है।

घुसुरी में कई छोटे कारखाने और फाउंड्री यूनिट हैं, जो स्थानीय लोगों को रोजगार देती हैं। कर्मकार के स्वामित्व वाले अवैध आहता के ग्राहक मुख्य रूप से इन छोटी कारखानों और फाउंड्री यूनिट के मजदूर है। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था।”

Share:

मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़-एक मारा गया

Wed Jul 20 , 2022
चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) जिले के चिचा भकना गांव में (In Chicha Bhakna Village) पुलिस (Police)और गैंगस्टरों (Gangsters) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक मारा गया (One Killed) । बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Moosewala Massacre) में शामिल थे (Were Involved) । सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved