देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अप्रैल-मई और जून का सीजन बीतने के बाद शादियों की शुरुआत देवउठनी एकादशी (25 नवंबर) से होगी। नवंबर-दिसंबर में 6 दिन शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। शादी करने वाले लोगों ने अभी से टेंट, बैंड-बाजा, घोड़ा और हलवाई सिर्फ इस शर्त पर बुक किए हैं कि सरकार की गाइड लाइन अनुसार शादी करेंगे।
अधिकांश शादियां दिन और शाम 6 तक होंगी। नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादियों में कोरोना की स्थिति को लेकर अभी से कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए टेंट, हलवाई व केटरर्स की बुकिंग कम हो रही है, जबकि बैंड व घोड़ा आदि लोग बुक करवा चुके हैं। पंडितों के मुताबिक नंवबर में 25, 29 व 30 और दिसंबर में 7, 9 तथा 11 तारीख में शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद 20 अप्रैल 2021 तक मुहूर्त नहीं हैं। हालांकि फरवरी में 15-16 को भी मुहूर्त है, लेकिन इसे अच्छा नहीं माना जा रहा है। इस बार 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 तक धनु संक्रांति के कारण मुहूर्त नहीं हैं। 19 जनवरी से 11 फरवरी तक गुरु अस्त होने से शादियां नहीं होंगी। 21 फरवरी से 12 अप्रैल तक सूर्य अस्त होने से शादियां नहीं होंगी।
घोड़ी की 50 से ज्यादा बुकिंग
गुड्डू खान ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में विवाह के लिए 8 से 10 लोगों की बुकिंग हो गई है। शहर में घोड़ा-बग्घी वाले 3-4 लोग प्रमुख हैं। प्रत्येक के पास इसी तरह बुकिंग हो चुकी है।
टेंट व बैंड वालों को अधिक नुकसान
कोविड-19 में आयोजित होने वाली शादियों के कार्यक्रम अधिकांश दिन में होने और मेहमानों की संख्या सीमित होने के कारण लाइट, टेंट और बैंड वालों का नुकसान हो रहा है। रात में शादी कम होने के कारण लाइट डेकोरेशन व टेंट की बुकिंग कम हो रही है। इस सीजन में करीब 300 शादियां होना हैं, लेकिन उतनी बुकिंग नहीं हो रही है।
नहीं मिल रहा है केटरर्स को भी काम
केटरर्स अजय कुमार के मुताबिक शादियों के सीजन में केटरर्स को हर साल अच्छा काम मिलता था। नवंबर-दिसंबर में इस बार न के बराबर बुकिंग हो रही है। शादियों में भी जन्मदिन पार्टी की तरह ऑर्डर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि अभी जो बुकिंग हो रही है वह 200 से 250 लोगों के भोजन की बात कर रहे हैं। इस वजह से केटरर्स से जुड़े लोगों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved