• img-fluid

    चिंतामण बायपास पर चाकूबाजी करने वाले 6 बदमाश पकड़े

  • July 17, 2021

    • मुख्य आरोपी की तलाश-चिंतामण थाने में नए टीआई की नियुक्ति

    उज्जैन। चिंतामण बायपास पर पुलिसकर्मी सहित एमपीईबी कर्मचारी को चाकू मारने वाले आधा दर्जन 6 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया और मुख्य आरोपी फरार है। इधर चिंतामण थाने में नए टीआई के रूप में जगदीश डिंडोरे को नियुक्त किया गया है।
    चिंतामण थाना टीआई जगदीश डिंडोरे ने बताया कि परसों रात 10 बजे चिंतामण रोड पर बायपास मार्ग पर विद्युत कंपनी के कर्र्मचारी हरिशंकर और चिंतामण थाने के आरक्षक कमल जसोदिया पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने नशे की हालत में चाकू से प्राणघातक हमला किया था। इसके बाद इन बदमाशों समीप की अंग्रेजी शराब दुकान पर हंगामा मचाया और कई लोगों को पीटा था। घटना के बाद बड़ी मात्रा में पुलिस बल पहुँच गया था लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे और दो को पुलिस ने पकड़ लिया था। कल दिनभर में पुलिस ने दबिश देकर इस वारदात में शामिल 4 और बदमाशों को पकड़ लिया है। सभी आरोपी पांड्याखेड़ी क्षेत्र के रहने वाले हंै तथा उन्होंने बताया कि वे पंवासा में शराबखोरी करने के बाद चिंतामण क्षेत्र में आए और यहाँ आकर दहशत मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी नितिन मालवीय अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों की संपत्ति और अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि उक्त बदमाशों के मकान तोड़े जाएंगे।

    अहातों पर देर रात तक शराबखोरी
    शहर की सभी शराब दुकानों के अहातों पर दुकान बंद होने तक अपराधी और गुंडे बैठ कर शराबखोरी करते हैं और नशे की हालत में बाहर निकलकर रात में उत्पात मचाते हैं। पुलिस की टीम कभी भी इन स्थानोंं पर चैकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ नहीं करती। इसके अलावा ढाबों पर भी ऐसे असामाजिक तत्वों का डेरा जमा रहता है। एसपी ऐसे में शहर की शराब दुकानों के अहातों पर सख्ती से तलाशी अभियान चलवाना चाहिए, वहीं सूने मार्गों पर हो रही शराबखोरी पर भी सख्ती बरतना चाहिए।

    रामघाट की छोटी रपट पर गोयरा साँप निकला, भगदड़ मची
    उज्जैन। आज सुबह रामघाट पर छोटी रपट पर गोयरा साँप निकला। इस दौरान उसे देखने के बाद वहाँ नहाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और तैराक वहाँ आ गए और उक्त गोयरे को वहाँ से खदेड़ दिया।

     

    Share:

    सेहत के लिए बेहद लाभकारी है त्रिफला छाछ, सेवन करने से मिलेंगे ये अनोखें फायदें

    Sat Jul 17 , 2021
    सेहत के लिए छाछ का सेवन बेहद फायदेमंद है। छाछ बॉडी के तापमान (Temperature) को नियंत्रित रखती है, साथ ही पाचन को भी दुरुस्त रखती है। खाना स्पाइसी हो तो उसके साथ छाछ सीने में जलन को कम करके ठंडक देती है। छाछ का सेवन बॉडी का वेट कंट्रोल करने में किया जा सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved