जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से सोमवार सुबह तक 4 जिलों में 6 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में बाड़मेर व डूंगरपुर के 2-2 तथा जोधपुर व राजसमंद में 1-1 मरीज शामिल है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना 795 मरीजों के प्राण लील चुका है। सवेरे तक 16 जिलों में 598 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की तादाद 53 हजार 95 हो चुकी हैं।
प्रदेश के अलवर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। यहां केन्द्रीय चिकित्सा टीम भेजने के बावजूद सोमवार को 101 नए संक्रमित मिले। जबकि सीकर में 111, कोटा में 100, बीकानेर में 79, जयपुर में 58, बाड़मेर में 40, अजमेर में 21, झुंझुनूं में 19, नागौर में 18, डूंगरपुर में 16, प्रतापगढ़ में 14, बांसवाड़ा में 9, दौसा में 3, चूरु में 2 तथा उदयपुर में एक नए व्यक्ति में संक्रमण का पता चला। राहत यह है कि अब तक इस बीमारी से 38 हजार 354 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 8013, जयपुर में 6538, अलवर में 5264, पाली में 3194, भरतपुर में 2906, कोटा में 2775, बीकानेर में 2636, अजमेर में 2615 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, बाड़मेर में 1767, नागौर में 1721, उदयपुर में 1644, धौलपुर में 1514, सीकर में 1461, जालोर में 1250 मरीज, भीलवाड़ा में 1028 नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा सिरोही में 975, झालावाड़ में 783, राजसमंद में 750, डूंगरपुर में 732, चूरू में 719, झुंझुनूं में 713, चित्तौडग़ढ़ में 429, करौली में 402, टोंक में 384, दौसा में 360, श्रीगंगानगर में 345, बांसवाड़ा में 290, बूंदी में 270, बारां में 261, हनुमानगढ़ में 249, जैसलमेर में 245, प्रतापगढ़ में 220, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 8636 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 13,946 है।