img-fluid

भिक्षावृत्ति करने वाले 6 बच्चों को सुधार गृह भेजा

May 02, 2022

  • पिछले दिनों महाकाल क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करते चाईल्ड लाईन की टीम ने बच्चों का रेस्क्यू किया था

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों का महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों रेस्क्यू किया गया था। यहाँ से 6 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते टीम ने पकड़ा था। इन बच्चों को अब विभाग द्वारा बालक-बालिका सुधार गृह भेज दिया गया है।


महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 29 अप्रैल को आईसीपीएस टीम, विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाईल्ड लाईन एवं महाकाल थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा महाकाल मंदिर क्षेत्र एवं फ्रीगंज क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के तहत रेस्क्यू किया गया था जिसमें महाकाल मंदिर क्षेत्र के बाहर 5 बच्चों को तिलक लगाते हुए एवं फ्रीगंज में शिव मंदिर के पास एक बालिका भिक्षावृत्ति करते पकड़ा था। इन सभी बालक-बालिकाओं को उज्जैन बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और बाल एवं बालिका गृह में प्रवेश कराया गया।

Share:

1111 केसरिया ध्वजो के साथ निकलेगी श्री परशुराम दर्शन यात्रा

Mon May 2 , 2022
महिलाएं पीले एवं पुरुष श्वेत वस्त्र में होंगे शामिल-भगवान महाकालेश्वर की महाआरती कर प्रारंभ की जाएगी यात्रा उज्जैन। कल अक्षय तृतीया 3 मई को भगवान विष्णु के आठवें अवतार एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुरामजी की जयंती पर महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से सुबह 9.30 बजे परशुराम दर्शन यात्रा वाहन रैली के रूप में निकाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved