img-fluid

विश्वकप में उतारा सट्टा फाइनल के दिन गिरफ्त में आए 6 सटोरिए

November 15, 2021

 

इंदौर। टी-20 विश्वकप क्रिकेट मैच (t20 world cup cricket match) का सट्टा (Speculative) उतार रहे 6 सटोरियों ने पूरे विश्वकप (world Cup) के दौरान सट्टा उतारा, लेकिन फाइनल के दिन पकड़ में आ गए। एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) और क्राइम ब्रांच (crime branch) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुभम पैलेस कालोनी (Palace Colony) में दबिश दी। यहां मौके से पुलिस (police) ने सुशील कुमार, शैलेंद्र भावसार निवासी हुकमचंद कॉलोनी, अविनाश गोयल निवासी लक्ष्मणपुरा, महेश कागदे निवासी नेहरू नगर, कुणाल शर्मा निवासी कृष्ण वाटिका और जनार्दन पिता महादेव निवासी रामनगर को पकड़ा। यह सभी आरोपी क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा मोबाइल और ऑनलाइन के माध्यम से उतार रहे थे। इनके कब्जे से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल, टीवी और नकदी मिले। साथ ही लाखोंं का हिसाब भी लिखा हुआ पाया गया। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पूरे विश्वकप का सट्टा उतार रहे थे, लेकिन फाइनल मैच में पुलिस के हाथ से बच नहीं पाए।

Share:

आपके फोन में है ये दो smart TV एप्‍स तो तुरंत कर दें डिलीट, Google ने प्ले-स्टोर से हटाया

Mon Nov 15 , 2021
एंटीवायरस और बनाने वाली साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky की रिपोर्ट के बाद गूगल ने दो स्मार्ट टीवी एप्स को बैन कर दिया है और अपने प्ले-स्टोर से हटा दिया है। गूगल ने जिन दो स्मार्ट टीवी एप्स को बैन किया है उनके नाम Smart TV remote और Halloween Coloring हैं। गूगल अक्सर मैलवेयर वाले एप्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved