इंदौर। शहर में जमीन की धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। सांवेर क्षेत्र में एक कंपनी के साथ जमीन के नाम पर साढ़े 6 करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सांवेर पुलिस ने कल श्री डेवलपर्स विजयनगर के तेजकरण जायसवाल की रिपोर्ट पर रिंगनोदिया के सुरेश जाट, प्रधुम्म और अर्चना के खिलाफ साढ़े छह करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
सांवेर पुलिस ने बताया कि कंपनी ने इन लोगों से रिंगनोदिया में कॉलोनी के लिए जमीन खरीदी थी। इन लोगों ने सौदा कर पैसा ले लिया, लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री की न पैसा वापस किया। इस पर कंपनी ने पुलिस को शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। अभी प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
प्लाट के नाम पर 11 लाख ठगे
सांवेर पुलिस ने ही एक अन्य मामले में ज्योति नामक महिला की रिपोर्ट पर शिवनारायण भूतड़ा, आशुतोष और शैलेंद्र के खिलाफ 11 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इन लोगों से ज्योति ने हाईवे ड्रीम कॉलोनी में एक प्लाट खरीदा था, लेकिन आरोपियों ने पैसे ले लिए और रजिस्ट्री नहीं की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों आरोपी विजयनगर इंदौर के निवासी हैं।
खाते से निकल गए 63 हजार, केस दर्ज
लसूडिय़ा पुलिस ने कल पंचवटी कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक्सिस बैंक से मैसेज आया था, लेकिन जब उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो वह बुलढाना कोरियर का था। यहां उस व्यक्ति ने उसे बातों में उलझाकर ओटीपी मांग लिया और फिर उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 63 हजार रुपए निकल गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फ्लैट के नाम पर धोखा
इधर चंदननगर पुलिस ने कल इदरीस हुसैन निवासी न्यू नूरानीनगर की रिपोर्ट पर फकरुद्दीन निवासी अंबारनगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तल मंजिल का फ्लैट उसे बेचा था, लेकिन बाद में फर्जी कागजात से उस फ्लैट को किसी और को बेच दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved