img-fluid

२४ घंटों में इंदौर में 6.73 इंच बारिश

September 16, 2023

  • इंदौर के इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश

इंदौर (Indore)। इंदौर में इस साल बारिश ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटों में इंदौर एयरपोर्ट पर 6.73 इंच (171 मिलीमीटर) बारिश रिकार्ड की गई। यह इंदौर के इतिहास में सितंबर माह में 24 घंटे में होने वाली सर्वाधिक बारिश है। इससे 61 साल पहले 20 सितंबर 1962 को 24 घंटों में रिकार्ड 6.68 इंच बारिश हुई थी।

इंदौर एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग के मुख्य केंद्र पर कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 6.73 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वैसे बारिश शाम 4.30 बजे से शुरू हुई थी। इसके बाद तेज बारिश का दौर थमा ही नहीं और मूसलधार बारिश ने पूरे इंदौर को लबालब कर दिया। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर बारिश का कुल आंकड़ा 38.8 इंच पर पहुंच गया है। पिछले 10 सालों में सितंबर में सर्वाधिक बारिश 2021 में 18.9 इंच के रूप में रिकार्ड है। इस साल अब तक सितंबर में कुल 16.6 इंच बारिश हो चुकी है और यह लगातार जारी है। इससे इस साल इंदौर पिछले 10 सालों की कुल वर्षा का रिकार्ड भी तोड़ देगा। वहीं इंदौर में सितंबर माह में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 69 साल पहले बना था, जब वर्ष 1954 में इंदौर में सितंबर माह में 30.2 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो यह रिकार्ड भी टूट सकता है।


24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा प्रदेश के पचमढ़ी में
प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में अनवरत वर्षा से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इंदौर में जहां इतिहास की सर्वाधिक वर्षा हुई, इसके अलावा प्रदेश के पचमढ़ी में सर्वाधिक वर्षा 241.2 मि.मी. दर्ज की गई, वहीं बैतूल 197.2, नर्मदापुरम 177.6, इन्दौर 171.0, धार 137.5, खरगोन 135.0, खंडवा 135.0, उज्जैन 119.4, रतलाम 85.0, भोपाल 71.7, सिवनी 68.4, छिंदवाड़ा 68.4, रायसेन 58.2, भोपाल 41.0, सागर 35.4, गुना 25.8, टीकमगढ़ 13.0, जबलपुर 11.7, मलाजखंड 11.6, खजुराहो 11.2, सतना 10.8, नौगांव 8.6, सीधी 7.6, दमोह 7.0, रीवा 6.6, मंडला 5.0, ग्वालियर 1.0 दर्ज की गई।

ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट खोले जाएंगे, नर्मदा में बाढ़-से हालात
मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश से हालात बिगडऩे लगे हैं। प्रदेश की मुख्य नदी नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। प्रदेश के 6 डेम के गेट खोलना पड़े हैं। बरगी-तवा बांध में पानी की आवक लगातार बढऩे से 13-13 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। खंडवा में नदी-नाले उफान पर हैं तो ओंकारेश्वर डेम के 22 गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। गेट खुलने के बाद डेम से जल नर्मदा नदी में छोड़ा जाएगा। इसके चलते आसपास के सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इससे वह रपटा भी डूब जाएगा, जो आदि शंकराचार्यजी की प्रतिमा अनावरण स्थल तक जाने हेतु नर्मदा नदी के बीच बनाया गया है।

उज्जैन में भारी बारिश, गंभीर डेम के पांच गेट खोले गए
उज्जैन में शुक्रवार रात से लगातार जारी तेज बारिश के कारण शहर की प्यास बुझाने वाले गंभीर डेम के पांच गेट खोलना पड़े हैं। नगर निगम के पीएचई इंजीनियर राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम के लेवल को मेंटेन करने के लिए देर रात से पांच गेट खोले गए हैं।

देपालपुर में 10 इंच से ज्यादा बारिश
सबसे ज्यादा बारिश इंदौर से लगे देपालपुर में हुई। यहां पिछले 24 घंटों में 10.3 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सांवेर में 7 इंच, गौतमपुरा में 6.9 इंच, हातोद में 6.4 और महू में 6.1 इंच बारिश हुई। यानी जिले में कहीं भी 6 इंच से कम बारिश नहीं हुई।

शाजापुर डेम में 16 फीट पानी भरा
शाजापुर जिले में लगातार बारिश से जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं। शहर के चिलर डेम में 16 फीट पानी भर चुका है।

ताप्ती खतरे के निशान के ऊपर
बुरहानपुर में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते शहर से बहने वाली ताप्ती नदी उफान पर है और इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस और होमगार्ड के जवान ताप्ती नदी के घाटों और निचली बस्तियों पर सतत नजर रखे हुए हैं। निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है।

Share:

इंदौर : श्रद्धालुओं से भरी बस डूबी, रेस्क्यू कर निकाला

Sat Sep 16 , 2023
सांवेर रोड, एमआर-10 और हातोद में हादसे…भारी बारिश से संपर्क भी टूटा इंदौर (Indore)। कल दोपहर से हो रही लगातार बारिश के चलते एक मिनी बस गड्ढे में उतरकर डूब गई। बस में सवार श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर बचाया गया। एसडीआरएफ के कमांडेंट विनोद गौतम ने बताया कि कल शाम को उज्जैन जा रही श्रद्धालुओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved