नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) के नये ई-फाइलिंग पोर्टल (new e-filing portal) पर 6 फरवरी, 2022 तक करीब 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (Around 6.17 crore Income Tax Returns (ITRs) filed) किया गया है। इसके साथ ही लगभग 19 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई है। आयकर विभाग ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
आयकर विभाग के मुताबिक नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर अबतक पिछले 8 महीने में करीब 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किया गया। यह आईटीआर वित्त वर्ष 2020-21 और आकलन वर्ष 2021-22 के लिए भरे गए हैं। विभाग ने बताया कि इनमें से आईटीआर-1 48 फीसदी यानी 2.97 करोड़, आईटीआर-2 9 फीसदी यानी 56 लाख, आईटीआर-3 13 फीसदी यानी 81.6 लाख, आईटीआर-4 1.65 करोड़, आईटीआर-5 10.9 लाख, आईटीआर-6 4.84 लाख और आईटीआर-7 1.32 लाख शामिल थे।
आयकर विभाग ने जारी एक बयान में कहा कि नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6 फरवरी, 2022 तक करीब 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न और लगभग 19 लाख बड़ी कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई है। बयान के मुताबिक विभाग ई-मेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को अनुस्मरण पत्र जारी कर रहा है ताकि, करदाताओं तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट को अंतिम वक्त तक इंतजार किये बिना किसी देरी के टीएआर तथा आईटीआर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जनवरी में कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था। इसके अलावा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट और ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी थी। आयकर विभाग का नया आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल 7 जून, 2021 को शुरू किया गया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved