नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का आज पांचवा दिन है। इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस पद यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari of Tamil Nadu) के मुलागुमूदु से हुई जो आज केरल (Kerala) में 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के पारस्साला इलाके से आज रविवार सुबह शुरू हुई । यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कई बड़े नेता पैदन ही मार्च करते नजर आए। कांग्रेस पार्टी ने इस रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बताया है। 19 सितंबर को प्रियंका गांधी के भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की संभावना है।
बता दें कि आज शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरण, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तारिक अनवर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का औपचारिक रूप से स्वागत किया।
भारत जोड़ो यात्रा जनता से जुड़ने का माध्यम
इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जनता से जुड़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा से देश में नफरत का माहौल बना है। इसी नफरत को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने यह यात्रा निकाली है।
राहुल ने कहा था कि भारत में दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। दो अलग-अलग विचार हैं। उन्होंने भाजपा को कठोर और नियंत्रित करने वाला करार देते हुए कहा कि कांग्रेस मिश्रित और खुले विचारों वाली पार्टी है।
राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे या नहीं यह तो समय बताएगा लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि उन्हें क्या करना है। इस लिए वह अपना काम जारी रखेंगे।
इस दिन कर्नाटक पहुंचेगी यात्रा
केरल में पदयात्रा का 11 सितंबर को स्वागत किया जाएगा और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved