नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक अक्तूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के आगामी स्टेशन की एक भूमिगत सुरंग (underground tunnel) से 5जी सेवाओं के कामकाज को देखेंगे।
दूसरी ओर देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग 2023 में 5जी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इन लोगों के पास ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हैं। इन उपभोक्ताओं में ज्यादातर 5जी सेवा के लिए 45 फीसदी तक अधिक भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं।
70% कंपनियां 5जी में करेंगी भारी निवेश
ईवाई ने कहा, 70 फीसदी भारतीय कंपनियां (Indian companies) अगले तीन साल में अन्य तकनीक के मुकाबले (compared to technology) 5जी पर भारी निवेश करेंगी। हालांकि, आधी कंपनियों ने कहा कि उनके पास 5जी संबंधी नीति एवं नियमों को लेकर सीमित स्पष्टता है। यह सर्वे वित्तीय सेवाओं, सरकारी, तकनीक समेत 8 उद्योगों से जुड़ीं 56 कंपनियों पर किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved