उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार, 14 दिसंबर को शाम 5 बजे महाकाल लोक कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor) और महाकाल मंदिर उज्जैन (त्रिवेणी संग्रहालय) से जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। इस लॉन्च के साथ मध्यप्रदेश में पहली बार स्टैंडअलोन टू 5जी नेटवर्क (Standalone to 5G network) की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते महीने मुम्बई में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पदाधिकारियों से चर्चा कर मध्य प्रदेश में जियो की सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया था। बैठक में जियो ने प्रदेश के महाकाल लोक (Mahakal Lok) समेत प्रमुख पर्यटक स्थलों पर फ्री वाई-फाई ज़ोन बनाने की बात कही थी। बताया गया था कि छतरपुर जिले के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो और जबलपुर के निकट पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में भी 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन बनाए जाएंगे, जियो यहां फ्री 5जी सुविधा देगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को इस सेवा की शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संचार क्षेत्र में नित-नए आयाम जुड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं को इनका लाभ दिलवाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक से 5जी टेलीकॉम सेवाएं शुरु हो रही हैं। इन्दौर और भोपाल के अलावा अन्य धार्मिक आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर भी ये सेवाएं प्रारंभ करने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved