img-fluid

इंतजार खत्‍म ! दिवाली तक 5जी सेवा हो सकती है शुरू, सीसीईए ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी

June 15, 2022

नई दिल्‍ली । इस साल दिवाली तक लोगों को 5जी सेवाओं (5G services) का तोहफा मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCEA) ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) लंबे समय से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी इंतजार कर रही थीं।


देश में दूरसंचार के क्षेत्र में इसी के साथ एक नई क्रांति की शुरुआत हो गई है। इसके तहत दूरसंचार मंत्रालय इसी सप्ताह से इच्छुक टेलीकॉम कंपनियों से आवेदनों आमंत्रित करेगा। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक नीलामी प्रक्रिया जुलाई में आरंभ की जाएगी। इसके लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रखी गई है। इसके तहत सरकार नौ स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। यह नीलामी बीस साल के लिए होगी।

कंपनियां 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड तक के लिए कर सकेंगी आवेदन
इस नीलामी में टेलीकॉम कंपनियां, 600, से 1800 मोगाहर्ट्ज बैंड और 2100, 2300, 2500 मेगाहर्टज बैंड की नीलामी के लिए आवेदन करेंगे। भारत सरकार 5जी स्पेक्ट्रम की कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के साथ उन्नत सेवाओं को पहले ही परख चुकी है।

Share:

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में तेंदुए ने ली तीन बच्चों की जान, दहशत के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग

Wed Jun 15 , 2022
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले के उरी इलाके में पिछले कुछ दिनों में एक तेंदुए ने तीन बच्चों की जान ले ली है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप (stir) मच गया है। लोग दहशत के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से तेंदुए को पकड़ने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved