img-fluid

5G: खराब नेटवर्क से परेशान हैं तो बदलें फोन में ये सेटिंग्स

July 22, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में 5जी की लॉन्चिंग (Launch of 5G in the country) हो गई हैं। तमाम टेलीकॉम कंपनियों (All telecom companies) के दावे के मुताबिक देश के कोने-कोने में हाई स्पीड 5जी इंटरनेट (High speed 5G internet) पहुंच गया है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि शहर के लिए लोग कॉल ड्रॉप से परेशान हैं और गांव वाले कॉल और इंटरनेट दोनों की समस्या से जूझ रहे हैं। यदि आप भी नेटवर्क होने के बाद भी स्लो इंटरनेट से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने का तरीका बताएंगे।


नेटवर्क सेटिंग में बदलाव
अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें। फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 5G या Auto सेलेक्ट करें।

APN का सही होना है बहुत जरूरी
इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें, क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है। एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।

सोशल मीडिया एप्स पर रखें नजर
इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर नजर रखें। फेसबुक, x और इंस्टाग्राम जैसे एप स्पीड कम कर देते हैं और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं। इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें।

रीसेट है आखिरी रास्ता
यदि सबकुछ करने के बाद भी स्पीड नहीं मिल रही है तो अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को रीसेट कर दें। डिफॉल्ट नेटवर्क सेटिंग पर अच्छी स्पीड मिलने की पूरी संभावना रहती है।

Share:

सोमवार का राशिफल

Mon Jul 22 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.40, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, सोमवार, 22 जुलाई 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved