• img-fluid

    MP में महाकाल लोक से शुरू होगी 5G सुविधा, जानिए कब होगी शुरुआत

  • November 10, 2022

    उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जिओ 5G सर्विस की शुरुआत इसी महीने उज्जैन में महाकाल लोक (Mahakal Lok in Ujjain) से होगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) करेंगे। जियो की ओर से महाकाल लोक, खजुराहो और भेड़ाघाट समेत प्रमुख पर्यटक स्थलों पर फ्री वाई-फाई ज़ोन बनेंगे, जहां जियो 5जी सुविधा देगा। शिवराज सिंह इसी महीने इस सेवा की शुरुआत करेंगे।

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संचार क्षेत्र में नित-नए आयाम जुड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं को इनका लाभ दिलवाने के लिए ठोस पहल की जा रही है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक से इसी माह 5जी टेलीकॉम सेवाएं शुरु हो रही हैं। इन्दौर और भोपाल के अलावा अन्य धार्मिक आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर भी ये सेवाएं प्रारंभ करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरुवार को मुंबई में मुम्बई में जनवरी में इन्दौर में हो रही है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को निमंत्रण भी दिया।

    मुख्यमंत्री ने मुम्बई में रिलायंस जियो के पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद बताया कि छतरपुर जिले के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो और जबलपुर के निकट पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में भी 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन बनाए जाएंगे। मध्यप्रदेश में रिलायंस जियो संचार क्षेत्र में सेवाएं देते हुए 50 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर और रिलायंस रिटेल के स्टोर्स संचालित कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज टेलीकम्युनिकेशन के साथ-साथ कपड़ों, केमिकल्स, हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और फाइनेंशियल सर्विसेस में कारोबार कर रही हैं।


    मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुंबई में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा में उन्हें जनवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया। प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इनमें प्रमुख रूप से महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बीपीसीएल, कैमेरिक्स बायोटेक, सिम्बायोटेक फार्मा लेब, गुफिक बायोसाइंसेस, पीरामल ग्रुप शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने फार्मा और मेडीकल डिवाइसेस मैन्युफैक्चर्स के साथ भी चर्चा की।

    मुख्यमंत्री चौहान ने निवेशकों को बताया कि आगामी 11 और 12 जनवरी को इन्दौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्योग क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगी। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को इस समिट में पधारने का आमंत्रण दिया। उन्होंने निवेशकों को बताया कि मध्यप्रदेश में करीब सवा लाख एकड़ क्षेत्र का लैंड बैंक, 24 घंटे बिजली, तीस दिन में अपना व्यवसाय शुरू करने की उदार नीति, कुशल मानव संसाधन, औद्योगिक शांति, सुदृढ़ कानून व्यवस्था उपलब्ध है। प्रारंभ में मुख्यमंत्री चौहान ने ताज रेसीडेंसी में इन्वेस्टमेंट अपार्च्युनिटीस, इन मध्यप्रदेश कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, विभिन्न उद्योगपति और निवेशक उपस्थित थे।

    Share:

    केंद्र पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया उद्धव ठाकरे ने

    Thu Nov 10 , 2022
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख (Shiv Sena (UBT) Chief) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने केंद्र (Center) पर प्रतिशोध की राजनीति करने (Doing Politics of Vendetta) का आरोप लगाया (Charged up) और जनता से इसके खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया । उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों को डकैत कहते हुए राजनीतिक विरोधियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved