जबलपुर। शहर में फाइव जी सेवा शुरू होते ही साइबर ठगों ने इसे ठगी का नया हथियार बना लिया है। प्रदेश समेत देश के कई राज्यों और जिलो में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें सिम को फाइव जी में कन्वर्ट करने के नाम पर साइबर ठगों ने लोगों से उनकी जानकारियां लीं और उनके एकाउंट खाली कर दिए। इधर, शहर में कोई ऐसी घटना का शिकार न हो, इसके लिए स्टेट साइबर सेल ने एडवायजरी जारी कर सतर्क रहने के लिए कहा है। कई साइबर ठग पहले सिम प्रदाता कम्पनी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन कर कहते हैं कि सिम को फाइव जी नहीं कराने पर बंद हो जाएगी। वे उपभोक्ता को फर्जी ऑफर्स की जानकारी देकर अपनी बातों में फंसाते हैं। फिर उससे एनीडेस्क व अन्य एप्लीकेशन डाउनलोड करा कर मोबाइल की स्क्रीन रिकार्ड कर लेते हैं या ऐप के जरिए उसके मोबाइल के भीतर तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद सम्बंंधित व्यक्ति के बैंक एकाउंट््स से रकम निकाल लेते हैं। जब तक व्यक्ति को ठगी का पता चलता है, तब तक उसके खाते से रकम निकल चुकी होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved