img-fluid

बुर्किना फासो में सोने की खदान में विस्फोट, 59 की मौत

February 22, 2022


औगाडौगौ । बुर्किना फासो (Burkina Faso) के पोनी प्रांत (Pony Province) के गोम्बोब्लोरा (Gomboblora) में सोने की खदान (Gold Mine) में हुए विस्फोट (Blast) में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई (59 Peoples Dead) । ये जानकारी नेशनल ब्रोडकास्टर आरटीबी की रिपोर्ट से सामने आई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आरटीबी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विस्फोट में 50 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोविजनल टोल के अनुसार, कम से कम 55 अन्य लोग घायल हो गए।

अभी विस्फोट का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कई चश्मदीदों ने कहा कि विस्फोट एक आग से हुआ था, जिसमें सोने के खनिकों द्वारा उनके संचालन के दौरान इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों का एक भंडार नष्ट हो गया। आरटीबी ने कहा, मामले में जांच जारी है ।

Share:

यूक्रेन संकट पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- युद्ध हुआ तो मसला दो-तीन मुल्कों का नहीं होगा

Tue Feb 22 , 2022
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के बीच चल रहे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो ये मसला दो-तीन मुल्कों का नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत (India Role in Ukraine Crisis) चाहता है कि इस समस्या का समाधान बातचीत के जरिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved