औगाडौगौ । बुर्किना फासो (Burkina Faso) के पोनी प्रांत (Pony Province) के गोम्बोब्लोरा (Gomboblora) में सोने की खदान (Gold Mine) में हुए विस्फोट (Blast) में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई (59 Peoples Dead) । ये जानकारी नेशनल ब्रोडकास्टर आरटीबी की रिपोर्ट से सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आरटीबी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विस्फोट में 50 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोविजनल टोल के अनुसार, कम से कम 55 अन्य लोग घायल हो गए।
अभी विस्फोट का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कई चश्मदीदों ने कहा कि विस्फोट एक आग से हुआ था, जिसमें सोने के खनिकों द्वारा उनके संचालन के दौरान इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों का एक भंडार नष्ट हो गया। आरटीबी ने कहा, मामले में जांच जारी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved