- अब अधिकारियों-कर्मचारी होंगे कोरोना मुक्त
इन्दौर। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान कल खत्म हो गया। अब कल 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिनमें पुलिस, प्रशासन से लेकर निगम और अन्य विभागों के कर्मचारी रहेंगे। 58 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का यह अभियान कल से शुरू होकर 13 फरवरी तक जारी रहेगा। कल भी 157 स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया था, मगर 85 ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इन्दौर में कल ही 35 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज भी मिल गए हैं, जिनमें कोवैक्सीन की संख्या ही
31600 है। कल ही अग्निबाण ने खुलासा किया था कि इन्दौर में दूसरे चरण में अब भारत में बनी कोवैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जो पहला चरण चलाया गया, उसके लिए कोविशील्ड वैक्सीन आई थी। हालांकि कल भी 3690 कोविशील्ड के डोज आए हैं, वहीं 31600 डोज कोवैक्सीन के मिले हैं। इन्दौर में भी 16 जनवरी से पहले चरण का वैक्सीनेशन शुरू हुआ, जिसमें कल तक 27824 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि अभी 27 प्रतिशत बच गए या उन्होंने इनकार कर दिया। अब कल से 58 सेंटरों पर अधिकारियों-कर्मचारियों को वैक्सीन लगना शुरू होगी। 8 के बाद 10, 11, और 13 फरवरी को यह वैक्सीन लगेगी। फिलहाल 29629 फ्रंटलाइन वर्कर का पंजीयन हुआ है और बचे हुए लोगों को 15 फरवरी के माकअप राउंड में वैक्सीन लगाई जाएगी। उसके बाद तीसरे चरण में फिर 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का नंबर लगेगा। पुलिस, निगम, प्रशासन, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों का दूसरे चरण के लिए पंजीयन किया गया है।