• img-fluid

    137 साल में 57 अध्यक्षों ने संभाली कांग्रेस की कमान, जानिए इतिहास

  • October 19, 2022

    नई दिल्ली। आज कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के वोटों की गिनती नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑफिस में शुरू हो गई है। ऐसे में जब कांग्रेस में अध्यक्ष (president in congress) पद के लिए चुनाव की तैयारी है, पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास (history) में छठी बार चुनावी मुकाबला (election contest) हो रहा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा। यह सब शाम तक साफ हो जाएगा और पार्टी को नया अध्‍यक्ष मिल जाएगा।

    आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव, बीते करीब दो महीनों या दो सालों से राजनीतिक गतिविधियों के बीच चर्चा का बड़ा मुद्दा रहा। आज यानी बुधवार को यह अहम पड़ाव से गुजरने वाला है। क्योंकि साल 1998 के बाद पहली बार कांग्रेस को गैर-गांधी अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी के इस शीर्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दावेदारी पेश कर रहे हैं।



    इस मौके पर पार्टी के पूर्व अध्यक्षों को जानना भी जरूरी हो गया है। 28 दिसंबर का दिन था और साल था 1885। तब करीब 72 समाज सुधारक, पत्रकार और वकील तब के बॉम्बे स्थित तेजपाल संस्कृत कॉलेज में जुटे और इंडियन नेशनल कांग्रेस का पहला सत्र आयोजित हुआ। कांग्रेस की शुरुआत ब्रिटिश सरकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम ने की थी।

    इन दिग्गजों ने संभाली कांग्रेस की कमान (1885-2019)
    वोमेश चंद्र बनर्जी
    दादाभाई नारोजी
    बदरुद्दीन तैयबजी
    जॉर्ज यूल
    सर विलियम वेडरबर्न
    फिरोजशाह मेहता
    आनंदचार्लू
    अलफ्रेड वेब
    सुरेंद्रनाथ बनर्जी
    रहमतउल्लाह एम सयानी
    सी शंकरन नायर

    रोमेश चंद्र दत्त
    सर नारायण गणेश चंदावरकर
    दिनशॉ एदूलजी वाचा
    लालमोहन घोष
    हेनरी जॉन स्टेडमैन कॉटन
    गोपालकृष्ण गोखले
    रासबिहारी घोष
    पंडित मदन मोहन मालवीय
    बिशन नारायण धर
    राव बहादुर रघुनाथ नरसिम्हा मुधोलकर
    नवाब सैयद मोहम्मद बहादुर
    भूपेंद्र नाथ बोस
    लॉर्ड सत्येंद्र प्रसन्ना सिन्हा
    अंबिका चरण मजूमदार
    एनी बेसेंट
    सैयद हसन इमाम
    मोतीलाल नेहरू

    सी विजयराघवचेरियर
    हकीम अजमल खान
    देशबंधु चित्तरंजन दास
    जगजीवन राम
    अबुल कलाम आजाद
    मोहनदास करम चंद गांधी
    सरोजिनी नायडू
    एस श्रीनिवास अयंगर
    मुख्तार अहमद अंसारी
    जवाहरलाल नेहरू
    सरदार वल्लभ भाई पटेल
    नेल्ली सेनगुप्ता
    राजेंद्र प्रसाद
    सुभाष चंद्र बोस
    जेपी कृपलानी
    पट्टाभी सीतारमैया
    पुरुषोत्तम दास टंडन
    यूएन ढेबर
    इंदिरा गांधी
    नीलम संजीव रेड्डी
    के कामराज
    एस नीजलिंगप्पा
    शंकर दयाल शर्मा
    देवकांत बरुआ
    राजीव गांधी
    पीवी नरसिम्हा राव
    सीताराम केसरी
    सोनिया गांधी
    राहुल गांधी

    सोनिया गांधी ने संभाली लंबे समय तक कमान
    मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं। साल 1997 में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली थी। साल 1998 के लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही पार्टी में बढ़ती मांगों के बीच उन्होंने सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया। अप्रैल 1998 में वह पार्टी की अध्यक्ष बनीं।

    Share:

    शोपियां में लश्कर का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी ढेर, मजदूरों पर ग्रेनेड से किया था हमला

    Wed Oct 19 , 2022
    जम्मू कश्मीर । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौगाम स्थित शोपियां (shopian) में आतंकी इमरान बशीर गनी (terrorist Imran Bashir Ghani) के मारे जाने की खबर मिली है। ये एक हाइब्रिड आतंकी था और उसकी मौत दूसरे आतंकी की फायरिंग में हुई है। बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शोपियां में मुठभेड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved