रियाद: इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के मौजूदा अध्यक्ष सऊदी अरब (Saudi Arabia) के निमंत्रण पर 12 नवंबर को रियाद में 57 इस्लामी देशों का एक असाधारण शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है. फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायल (Israel) के क्रूर हमले पर चर्चा करने के लिए यह सम्मेलन बुलाया गया है. ओआईसी के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक संगठनों के सभी सदस्यों को निमंत्रण दे दिए गए हैं. फिलिस्तीन में मौजूदा हालात की गंभीरता को देखते हुए अधिकांश इस्लामी देशों के नेताओं के इस सम्मेलन में हिस्सा लेने की उम्मीद है. रियाद में शनिवार को अरब-अफ्रीकी शिखर सम्मेलन और एक आपातकालीन अरब लीग शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गाजा में संघर्ष के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
खाड़ी देशों के साथ ही इस्लामी देशों की अंदरूनी राजनीति की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओआईसी शिखर सम्मेलन सभी इस्लामिक देशों के लिए इजरायली आक्रामकता पर एकजुट रुख अपनाने का एक बड़ा मौका साबित हो सकता है. ओआईसी के सदस्य देशों के नेता इजरायल से गाजा पर अपने हमले तुरंत बंद करने, घेराबंदी हटाने, सहायता वितरण की अनुमति देने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने की सामूहिक तौर पर मांग कर सकते हैं. इस्लामी देशों का संगठन इस बात पर भी जोर दे सकता है कि अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के आधार पर संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है.
इस्लामी देशों के संगठन की बैठक बुलाने का सऊदी अरब का फैसला 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से उठाए गए कदमों की एक श्रृंखला का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य गाजा में फिलिस्तीनियों की रक्षा करना और युद्ध को खत्म करना है. इसके अलावा सऊदी अरब यह घोषणा करने वाला पहला देश था कि उसने बार-बार चेतावनी दी थी कि इजरायली उकसावों और कब्जे के मद्देनजर फिलिस्तीनी इलाकों में स्थिति बिगड़ने के कगार पर थी. सऊदी अरब लंबे समय से इस मिडिल ईस्ट इलाके, अरब और इस्लामी मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है.
हमास के हमले के बाद सबसे आगे बढ़कर गाजा की हिमायत करने वाले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी इस्लामिक सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब की यात्रा करेंगे. ईरानी विदेश मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक टीम सऊदी अरब भेजी है, जो गाजा संकट पर ओआईसी शिखर सम्मेलन में जारी किए जाने वाले दस्तावेज का आकलन करेगी. रियाद में ईरान के राजदूत अलीरजा इनायती ने कहा कि ईरानी टीम रियाद पहुंच गई है. ओआईसी की बैठक ईरान समेत कई इस्लामिक देशों के प्रस्तावों के आधार पर होगी. इजरायल के हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करने के 11 दिन बाद 18 अक्टूबर को ओआईसी ने गाजा में अपनी मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved