शिकागो (Chicago)। फ्रांस की कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल (French cosmetic company L’Oreal) के खिलाफ 57 मुकदमे दर्ज (57 cases filed) किए गए हैं। शिकागो की संघीय अदालत (chicago federal court) में दावा किया गया लॉरियल और अन्य कॉस्मेटिक कंपनियां बालों को सीधा करने व उन्हें मुलायम बनाने के लिए कई घातक केमिकल का इस्तेमाल (use of harmful chemicals) करती है। ऐसे उत्पादों के कारण कैंसर और अन्य बीमारियों का खतरा रहता है।
मुकदमों में दावा किया गया है कि कॉस्मेटिक कंपनियां इन उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक रसायनों के नुकसान के बारे में जानती थीं, लेकिन इसके बावजूद लगातार उसकी बिक्री करती रहीं। अमेरिकी जिला न्यायाधीश मैरी रोलैंड ने कॉस्मेटिक कंपनियों के इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों की जांच के आदेश दिए हैं।
जिन कंपनियों पर आरोप लगे हैं, उनमें लॉरियल एसए की अमेरिकी सहायक कंपनी, भारत स्थित कंपनियों गोदरेज सोन होल्डिंग्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लि. की सहायक कंपनियों के प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं। इस बीच लॉरियल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। हमारी कंपनी के उत्पाद में कोई घातक रसायन नहीं इस्तेमाल किया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved