img-fluid

57 लाख खर्च हो गए इंदौरियों को उज्जैन लाने-ले जाने पर

October 19, 2022

मामला महाकाल लोक के लोकार्पण पर आयोजित मोदी की सभा का, पूरे प्रदेश में 3 करोड़ 40 लाख खर्च, 1400 बसों के साथ भोजन पैकेटों की थी व्यवस्था

इंदौर। अभी 11 अक्टूबर को उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक कॉरिडोर (Shri Mahakal Lok Corridor) का भव्य लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Naredra Modi) ने किया और इस अवसर पर इंदौर (Indore) सहित आसपास के जिलों से भीड़ बसों के जरिए लाई गई। साढ़े 12 हजार इंदौरियों को उज्जैन लाने -ले जाने और उनके भोजन पर लगभग 57 लाख रुपए खर्च हुए हैं।


प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद कार्तिक चौक पर आमसभा भी रखी गई, जिसके लिए उज्जैन के अलावा इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, धार, झाबुआ, नीमच, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर आदि 15 जिलों से 66 हजार लोगों को लाया – ले जाया गया, जिसके लिए लगभग 1400 बसें लगाई गई और भोजन-पेयजल की व्यवस्था भी 200 रुपए प्रति व्यक्ति के मान से खर्च की गई। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस पर कुल खर्च 3 करोड़ 40 लाख के लगभग बताया है और इसमें से 70 फीसदी राशि पहली किश्त के रूप में इंदौर सहित सभी जिलों को जारी भी कर दी गई। इंदौर से 250 बसों में साढ़े 12 हजार लोगों को उज्जैन ले जाया गया, जिस पर लगभग 57 लाख रुपए खर्च हुए और 39.76 लाख रुपए की पहली किश्त प्राप्त हुई। बसों का अधिग्रहण आरटीओ के माध्यम से कराया गया। बसों के भाड़े के रूप में 2 करोड़ 73 लाख रुपए की राशि खर्च हुई, तो भोजन पर 1 करोड़ 32 लाख खर्च करना बताए गए।

Share:

हिन्दी में डॉक्टरी, दो और राज्य आगे आए

Wed Oct 19 , 2022
शिवराज की योजना ने योगी को भी लुभाया… कांग्रेस के छग में भी तैयारी नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में हिंदी संवर्धन को लेकर उठाए जा रहे कदम का अनुशरण देश के अन्य राज्य भी करने लगे हैं। मध्यप्रदेश की तरह अब उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Uttar Pradesh and Chhattisgarh) में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई को हिंदी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved