img-fluid

पिछले 15 दिनों में रियायती दरों पर 560 टन टमाटर की हुई बिक्री : एनसीसीएफ

July 31, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) (National Cooperative Consumer Federation of India – NCCF) ने कहा कि पिछले 15 दिनों में रियायती दरों (subsidized rates) पर 560 टन टमाटर बेचा (Sold 560 tonnes of tomatoes) गई है। सहकारी संस्था एनसीसीएफ पिछले एक सप्ताह से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70 रुपये प्रति किलोग्राम (Rs 70 per kg) के रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रहा है।


एनसीसीएफ ने रविवार को जारी बयान में बताया कि उसने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों में रियायती दरों पर 560 टन टमाटर बेचा है। देशभर में प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के कारण खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से कम नहीं हुई है। इस वजह से एनसीसीएफ ने टमाटर की रियायती दरों पर बिक्री जारी रखी है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टमाटर की बिक्री मोबाइल वैन, केंद्रीय भंडार की चुनिंदा दुकानों और सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से कर रहा है। एनसीसीएफ महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है। वहीं, नेफेड बिहार और अन्य राज्यों में टमाटर को रियायती दरों पर बेच रहा है।

उल्लेखनीय है कि एनसीसीएफ ने 14 जुलाई को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी, जिसे बाद में घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक कर दिया गया है।

Share:

मप्रः समरसता यात्रा में संतों की वाणी व जनता के उत्साह ने बिखेरा आध्यात्मिकता का रंग

Mon Jul 31 , 2023
– यात्रा के स्वागत के लिये रीवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, दतिया एवं उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब भोपाल (Bhopal)। संत रविदास (Sant Ravidas) के संदेश और जीवन मूल्यों (message and life values) के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थान से निकाली जा रही समरसता यात्राएँ (harmony tours) 12 अगस्त को सागर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved