नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) (National Cooperative Consumer Federation of India – NCCF) ने कहा कि पिछले 15 दिनों में रियायती दरों (subsidized rates) पर 560 टन टमाटर बेचा (Sold 560 tonnes of tomatoes) गई है। सहकारी संस्था एनसीसीएफ पिछले एक सप्ताह से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 70 रुपये प्रति किलोग्राम (Rs 70 per kg) के रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रहा है।
एनसीसीएफ ने रविवार को जारी बयान में बताया कि उसने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों में रियायती दरों पर 560 टन टमाटर बेचा है। देशभर में प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के कारण खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से कम नहीं हुई है। इस वजह से एनसीसीएफ ने टमाटर की रियायती दरों पर बिक्री जारी रखी है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टमाटर की बिक्री मोबाइल वैन, केंद्रीय भंडार की चुनिंदा दुकानों और सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से कर रहा है। एनसीसीएफ महंगाई से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है। वहीं, नेफेड बिहार और अन्य राज्यों में टमाटर को रियायती दरों पर बेच रहा है।
उल्लेखनीय है कि एनसीसीएफ ने 14 जुलाई को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी, जिसे बाद में घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved