इन्दौर। वैसे तो 56 दुकान पर स्वच्छता का तमगा लगाया गया था, लेकिन समय के साथ अव्यवस्थाओं से सराबोर 56 दुकान पर जहां गंदगी नजर आने लगी, वहीं कचरा भी पाया गया तो कुछ दुकानदार बिना लायसेंस दुकान चलाते पाए गए। कल मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई 56 दुकान और उसके आसपास के बाजारों में दुकानों के बाहर तक हुए कब्जे हटाने के साथ-साथ गंदगी और कचरे को लेकर 38 दुकानदारों के चालान बनाए गए, जिनसे डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि वसूली गई। कुछ जगह कार्रवाई के दौरान दुकानों के कर्मचारियों से निगमकर्मियों से विवाद भी हुआ।
मोबाइल कोर्ट की कार्रवाइयां पिछले कुछ दिनों से फिर शुरू की गई है और कल दोपहर बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश गुप्ता के निर्देश पर मोबाइल कोर्ट और निगम की टीम ने 56 दुकान और उसके आसपास के बाजारों में कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानों पर लायसेंस नहीं था, इसके साथ ही कुछ जगह सडक़ों तक कब्जा किया गया था। इस मामले को लेकर दुकानदारों के चालान बनाए गए। निगम अधिकारियों के मुताबिक 38 से ज्यादा दुकानों के चालान बनाए गए और उनसे 1 लाख 58 हजार की राशि वसूली गई। 56 दुकान के साथ-साथ आसपास के अन्य बाजारों में भी यह कार्रवाई का अभियान चलता रहा। आसपास के कुछ मार्केटों में कार्रवाई के दौरान बाहर तक रखे गए सामान को लेकर निगमकर्मियों के साथ दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का विवाद हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved