• img-fluid

    INDORE : केवल एक मुक्तिधाम पर 2 दिन में 56 चिताएं जलीं

  • April 07, 2021


    सावधान रहें… सतर्क रहें… मौत कर रही इन्दौर में तांडव… दो दिन में
    इंदौर। शहर बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। अस्पतालों (Hospitals) में सामान्य तो ठीक गंभीर मरीजों (Serious Patients) के लिए भी आसानी से बेड उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। शहर में मौत (Deaths) तांडव दिखा रही है। पिछले दो दिनों में मुक्तिधामों पर हुए अंतिम संस्कारों (Funerals) पर नजर दौड़ाएं तो पता चल रहा है कि जितने लोग कोरोना संक्रमण (Corona Infections) से नहीं मर रहे, उससे ज्यादा अन्य बीमारियों की भेंट चढ़ रहे हैं, क्योंकि अस्पतालों में उन्हें समय पर इलाज ही नहीं मिल पा रहा है।


    हम यह डराने के लिए नहीं, शहर के नागरिकों को सावधान और सतर्क करने के लिए बता रहे हैं, जिससे कि आप अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी ही है। पिछले दो दिनों में सघन बस्तियों से घिरे पंचकुइया मुक्तिधाम पर सर्वाधिक अंतिम संस्कार किए गए, जो इस प्रकार है- 5 अप्रैल को 28, जिनमें 8 कोरोना पॉजिटिव और 6 अप्रैल को भी 28, इनमें भी 8 कोरोना संक्रमितों के शव शामिल हैं। कुल मिलाकर दो दिन में पंचकुइया मुक्तिधाम (Panchkuiya Muktidham) पर ही 56 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं रीजनल पार्क (Regional Parks) मुक्तिधाम में भी इन दो दिनों में कुल 27 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, मगर यहां हुए अंतिम संस्कारों को देखते हुए डरावनी तस्वीर उभरकर सामने आई है, क्योंकि 27 में से 20 अंतिम संस्कार शहर और शहर के बाहर के कोरोना संक्रमित मरीजों के हुए हैं। तीसरे नंबर पर मालवा मिल मुक्तिधाम है, जहां इन दो दिनों में 24 अंतिम संस्कार किए गए। इनमें कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 है। इसी प्रकार जूनी इन्दौर मुक्तिधाम पर कुल 8 में से 5 कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार हुए। तिलक नगर मुक्तिधाम पर कुल 18 अंतिम संस्कारों में 13 कोरोना संक्रमितों के शव थे। वहीं सबसे कम पालदा चौराहा स्थित तीन इमली मुक्तिधाम पर दो दिनों में 4 अंतिम संस्कार हुए, जिनमें 1 कोरोना संक्रमित का शव था। शहर के तीन बड़े श्मशानों के आंकड़े किन्हीं कारणों से हमें नहीं उपलब्ध नहीं हो पाए, नहीं तो यह आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते। फिर भी यह आंकड़े भी हमें डरा रहे हैं, क्योंकि 6 मुक्तिधामों में पिछले दो दिनों में कुल 137 अंतिम संस्कार हुए, जिनमें 64 कोरोना संक्रमितों के शव थे। इसलिए शहरवासियों से अपील है कि वह सावधान रहें…सतर्क रहें…कोरोना के रूप में शहर में मौत नंगा नाच दिखा रही है।

    पिछले दो दिन में हुए अंतिम संस्कार
    पंचकुइया मुक्तिधाम 56
    रीजनल पार्क मुक्तिधाम 27
    मालवा मिल मुक्तिधाम 24
    जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 08
    तिलक नगर मुक्तिधाम 18
    तीन इमली मुक्तिधाम 04
    कुल 137

    5 और 6 अप्रैल को कोरोना के हुए अंतिम संस्कार
    पंचकुइया मुक्तिधाम 16
    रीजनल पार्क मुक्तिधाम 20
    मालवा मिल मुक्तिधाम 09
    जूनी इन्दौर मुक्तिधाम 05
    तिलक नगर मुक्तिधाम 13
    तीन इमली मुक्तिधाम 01
    कुल 64

    Share:

    गुजरात-राजस्थान की हवाओं से इंदौरी पसीना-पसीना

    Wed Apr 7 , 2021
      इंदौर। अप्रैल (April) की शुरुआत में ही सूरज (sun) की गर्मी (heat) से लोग परेशान हैं। महीने के 7 दिन अभी खत्म ही नहीं हुए और पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने से लोग पसीना पसीना हो रहे हैं। दरअसल उत्तर-पश्चिमी हवाओं से माहौल को और ज्यादा गर्म होने में मदद मिली है, जिससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved