भोपाल। राजधानी में केंद सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 व राज्य सरकार के गरीबी भारत छोड़ो अभियान के तहत स्थान प्राप्त करने वाले नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे। यह आयोजन आगामी पांच दिसंबर को मिंटो हॉल में आयोजित कराया जाएगा। इसमें भोपाल व इंदौर समेत अन्य निकायों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर निकायों के अधिकारियों से प्रदेश को देश के पहले पायदान पर लाने के लिए मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की परीक्षा में भोपाल ने देश में रैकिंग में सुधार कर 19 वें पायदान से सातवें पायदान पर छलांग लगाई थी। जबकि इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच कर देश का सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया था। इस प्रतिस्पर्धा में देश के 4241 शहरों ने भाग लिया था। इसके अलावा ग्वालियर को 13वीं और जबलपुर को 17वी रैंकिंग मिली थी। उज्जैन को सफाई नवाचार के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर मप्र स्वच्छता के तीसरे पायदान पर रहा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 56 नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।
भोपाल को मिला था चौथा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा बीते अगस्त को चलाए गए गंदगी भारत छोड़ो अभियान की रैंकिंग सिंतबर में जारी की गई थी। इसमें इंदौर को पहला और भोपाल को चौथा स्थान मिला था। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: उज्जैन और ग्वालियर ने कब्जा किया था। अभियान में इन शहरों को पांच लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरीय निकायों की श्रेणी में रखा गया था। जबकि एक से पांच लाख तक आबादी वालों में निकायों में देवास ने पहला, खंडवा ने दूसरा और सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। 25 हजार से एक लाख तक जनसंख्या वाले निकायों में राघौगढ़, गंजबासौदा व हरदा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान स्थान पर रहे थे।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा को लेकर करेंगे संवाद
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी को लेकर निकायों के अधिकारियों से संवाद भी करेंगे। इस संवाद में सफाई कर्मचारियों से लेकर स्वच्छता के लिए काम करने वाले अशासकीय संगठन और जागरूक नागरिकों से भी चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के लाइव जुडऩे के लिए लिंक भी जारी की गई है। इसके जरिए मोबाइल पर ही कार्यक्रम में लाइव जुड़ सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved