• img-fluid

    55137 कोरोना मरीज इंदौर के 1009 क्षेत्रों से मिले

  • January 01, 2021


    2020 के कोरोना काल में सुदामा नगर रहा 1082 मरीजों के साथ पहले स्थान पर, तो सुखलिया में 1062 मरीज अभी तक
    इंदौर। 2020 के 10 महीने कोरोना संक्रमण से जूझते हुए इंदौरियों ने निकाले हैं और अब नए साल में वैक्सीन पर ही सबकी उम्मीदें टिकी हैं। अभी तक इंदौर में 55137 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें 1009 इलाकों के मरीज शामिल रहे। नम्बर वन हॉटस्पॉट सुदामा नगर रह, जहां कुल 1082 और दूसरे स्थान पर सुखलिया, जहां 1062 कोरोना मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं और
    यह सिलसिला अभी जारी ही है।
    मार्च से इंदौर में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई और उसके बाद फिर केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित किए, जिसकी अवधि तीन बार बढ़ाई गई और फिर 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई। 2020 के 10 महीने तक देश-दुनिया के साथ-साथ इंदौरी भी कोरोना संक्रमण से जूझते रहे। मार्च में जहां 65, तो अप्रैल में 1450, मई में 2026, जून में 1195, जुलाई में 2714, अगस्त में 5802, तो सितम्बर में 11225 पॉजिटिव मरीजों के अलावा अक्टूबर में भी 9644 मरीज मिले, तो नवम्बर में यह संख्या 8572 और सर्वाधिक साल के आखरी महीने दिसम्बर में 12227 कोरोना मरीज मिले। यानी साल के 40 फीसदी तक कोरोना संक्रमण अंतिम महीने में देखा गया। शहर के 1009 क्षेत्रों में अभी तक कुल 55137 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और 877 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि 51354 स्वस्थ भी हो गए और फिलहाल 2906 ही उपचाररत हैं। अब 2021 में उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन सफल हो और जनता कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाए।

    Share:

    सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद Deepika Padukone ने पोस्ट किया एक Audio Clip

    Fri Jan 1 , 2021
      View this post on Instagram   A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)  बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सोशल मीडिया (Social Media) के अकाउंट्स से सारे पोस्ट , ट्वीट और फोटो डिलीट हो चुके है। नए साल 2021 की शुरुआत से पहले दीपिका पादुकोण के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved