img-fluid

55 साल की अनु ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर, यूजर्स बोले शर्म करो

October 06, 2024

मुंबई। फिल्म आशिकी (Movie Aashiqui)  से रातों रात बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। अनु की जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए हैं, इसके बावजूद उन्होंने खुद को कभी टूटने नहीं दिया। अपने करियर में अनु ने कई फिल्में में काम किया, लेकिन जितनी तेजी से वो सफलता के शिखर पर पहुंची उतनी ही तेजी से वो बॉलीवुड से गायब भी हुईं। इन दिनों अनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 55 साल की उम्र में भी अनु अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। इसी बीच अब अनु की एक तस्वीर हर किसी का ध्यान खींच रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।



55 साल की अनु ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर
‘आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल ने आज यानी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बेहद बोल्ड टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अनु मिरर के सामने खड़ी हैं। उन्होंने पूरी तरह से टॉपलेस हो कर अपनी बॉडी को एक टॉवेल से कवर किया है और सेल्फी ले रही हैं। साथ ही उनके बालों में पर्पल कलर के टॉवेल से अपने बालों को कवर कर रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anu Aggarwal (@anusualanu)


तस्वीर पर कमेंट कर लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स
अनु अग्रवाल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आज से आपके लिए इज्जत थोड़ी कम हो गई।’ एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘नवरात्रि में तो कम से कम थोड़ा…।’ एक लिखता है, ‘अब इसकी क्या जरूरत पड़ गई है वैसे।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस तस्वीर पर मौजूद हैं।

Share:

CM सीएम प्रेमचंद बैरवा के बचाव में उतरे किरोड़ी लाल और मदन राठौड़

Sun Oct 6 , 2024
नई दिल्‍ली। किरोड़ी लाल मीणा (Mumbai Kirori Lal Meena) ने एक्स पर लिखा-निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जी (Chief Minister Premchand Bairwa ji) के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं।मैं ऐसी निंदित व कुत्सित राजनीति करने वालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved