• img-fluid

    इंदौर जिले में जन सहयोग से 55 सरकारी स्कूलों में बनाई गई 55 स्मार्ट क्लासेस

  • August 25, 2023

    • कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन

    इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में “युवा अनस्टॉपबल” संस्था के माध्यम से जन सहयोग द्वारा 55 सरकारी स्कूलों में 55 स्मार्ट क्लास बनायी गई है। इन स्मार्ट क्लास से सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण में सीधा लाभ मिलेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज बख्शी बाग स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचकर स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन किया। यह स्मार्ट क्लास इन्फोसिस, स्पंदन और एसजीएस कंपनियों के सीएसआर फण्ड से बनायी गयी है।

    स्मार्ट क्लासरूम पहल का उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और इंटरेक्टिव शिक्षण अनुभव प्रदान करना है। जिससे उनकी शैक्षिक यात्रा में वृद्धि हो सके। स्मार्ट क्लास आधुनिक प्रौद्योगिकी, इंटरैक्टिव डिस्प्ले और डिजिटल शिक्षण संसाधनों से सुसज्जित है। ये स्मार्ट क्लास रूम छात्रों के लिए एक गहन और आकर्षक शिक्षण वातावरण बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। प्रत्येक स्मार्ट क्लास रूम के लिये दो लाख 50 हजार रूपये खर्च किये गये हैं। इस तरह कुल 55 स्मार्ट क्लास के लिये एक करोड़ 37 लाख रूपये से अधिक की राशि खर्च की गई है।


    कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्मार्ट क्लास बनाने के लिये “युवा अनस्टॉपबल” संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्लास के बनने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। बच्चों को अत्याधुनिक और तकनिकी के साथ शिक्षा प्राप्त होगी। बच्चों को प्रायवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पढ़ने पर शिक्षा के सुदृढीकरण के लिये और भी जनसहयोग जुटाया जायेगा।’युवा अनस्टॉपेबल’ के निदेशक पॉजिटिव ऋषिकुमार ने परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट क्लास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इंडिया और पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री अब्दुल कलाम की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिये बनाई गई है।

    “इन स्मार्ट कक्षाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से, युवा अनस्टॉपेबल एक ऐसे भविष्य की कल्पना करता है जहां प्रौद्योगिकी सीखने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सक्षम बनेगी। विद्यार्थियों में तार्किक सोच और जिज्ञासा संगठन का दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने से, छात्र तेजी से विकसित हो रही डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकेंगे।” यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और सभी को समान अवसर प्रदान करने के युवा अनस्टॉपबल के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। भले ही उनकी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो। इंदौर जिले में युवा अनस्टॉपबल, एक अग्रणी गैर-लाभकारी संगठन जो शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है, ने इंदौर क्षेत्र में शिक्षा में क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। डिजिटल विभाजन को पाटने की अटूट प्रतिबद्धता के साथ, युवा अनस्टॉपबल ने इंदौर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 55 अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम प्रदान किए हैं। शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बख्शी बाग की छात्राओं ने स्मार्ट क्लास की सौगात के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और युवा अनस्टॉपेबल के प्रति आभार व्यक्त किया।

    Share:

    नई संसद में दिखाई जाएगी गदर 2, तीन दिनों तक चलेगा शो

    Fri Aug 25 , 2023
    नई दिल्ली: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाल मचा रही है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज (Released in cinemas on 11th August) हुई थी, जिसके बाद से लोगों में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म का क्रेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved