शिमला । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए (For Assembly Elections) शनिवार को (On Saturday) दोपहर 3 बजे तक (Till 3 pm) 55 फीसदी मतदान (55 Percent Polling) हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुबह सर्द मौसम के बावजूद ग्रामीण इलाकों में महिलाएं वोट डालने घरों से निकलीं। मतदान के पहले घंटे में केवल 4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई।
भाजपा नेता और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, उनकी पत्नी और दो बेटियों ने मंडी जिले के सिराज में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। सिराज से चार बार के विधायक एक बार फिर मैदान में हैं। वोट डालने के बाद ठाकुर ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और लोकतंत्र के त्योहार में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कल्पा गांव में मतदान केंद्र पर नब्बे वर्षीय नजरिम मणि और उनकी 87 वर्षीय पत्नी ने अपना वोट डाला। मणि ने वोट डालने के बाद राज्य के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश के साथ भाग लेने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों को बधाई देते हुए मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान का दिन है। मैं देवभूमि के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस त्योहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा, आज पहली बार मतदान करने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करके मजबूत सरकार चुनने का आग्रह किया। शाह ने कहा, एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में सबसे आगे रखकर देवभूमि के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। मैं हिमाचल के मतदाताओं, विशेषकर माताओं, बहनों और युवाओं से एक मजबूत सरकार चुनने की अपील करता हूं। राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। चुनावी मैदान में 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved