• img-fluid

    उज्जैन में 55 लोगों ने आसमान से लगाया गोता

  • March 07, 2022

    • स्काई डायविंग फेस्टिवल में मंत्री भी हुए शामिल, आज भी होगा आयोजन

    उज्जैन। दताना-मताना हवाई पट्टी पर पर्यटन विकास निगम द्वारा 3 मार्च से स्काई डायविंग फेस्टिवल का आयोजन शुरु हुआ। इसमें कल शाम तक 55 लोगों ने भाग लिया और आसमान से गोता लगाया। कार्यक्रम में कल उच्च शिक्षा मंत्री भी शामिल हुए। आज भी यह आयोजन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा विगत 3 मार्च से उज्जैन में उक्त स्काई डायविंग का आयोजन किया जा रहा है। कल इसका समापन होना था लेकिन लोगों का इसके प्रति अच्छा रूझान होने के कारण आज भी यह आयोजन किया जायेगा। कल यहाँ पहुँचे मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन पौराणिक रहस्य, रोमांच और पुरातत्व के लिये जाना जाता था, लेकिन एमपी टूरिज्म द्वारा स्काई डायविंग के लिये दताना हवाई पट्टी का प्रयोग यहाँ पहली बार किया जा रहा है। जिससे उज्जैन में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


    यहाँ धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से तो देश-विदेश से लोग आते हैं, लेकिन एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन से धार्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ मनोरंजन की दृष्टि से भी यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एमपी टूरिज्म की ओर से इस तरह के एडवेंचर गेम्स में दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा, ताकि लोगों का इस ओर रूझान बढ़े और अधिक से अधिक संख्या में इसमें लोग शामिल हों। मप्र पर्यटन विकास निगम के उप संचालक उमाकान्त चौधरी ने बताया कि कल शाम तक 55 लोगों को स्काई डायविंग कराई जा चुकी है। पहले स्काई डायविंग के लिये एडवेंचर प्रेमियों को देश के बाहर दुबई जाना पड़ता था तथा देश में हरियाणा के नॉरनोल में यह सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं मप्र पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला के विशेष प्रयासों से मध्य प्रदेश के भोपाल एवं उज्जैन में प्रथम बार स्काई डायविंग कैम्प का आयोजन किया गया। आगामी 23 मार्च से 27 मार्च तक पुन: उज्जैन में स्काई डायविंग का आयोजन किया जायेगा।

    Share:

    नागदा-खाचरौद के पांच हजार जमाकर्ताओं का तीन सौ करोड़ रुपए अटका

    Mon Mar 7 , 2022
    किसी ने सुध नहीं ली, अब भुगतान होने तक जारी रहेगा आंदोलन नागदा। सहारा अपनी मनमानी पर अडिग है और सरकार मौन है। इसलिए अब जमाकर्ताओं और अभिकर्ताओं ने ही सहारा के खिलाफ लड़ाई लडऩे का फैसला लिया है। रविवार को सहारा की मनमानी पर सरकारी की चुप्पी के खिलाफ निकली रैली में अभिकर्ताओं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved