img-fluid

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ही परिवार के 55 मुस्लिम बन गए हिंदू

June 10, 2022


रतलाम । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम में (In Ratlam) एक ही मुस्लिम परिवार के 55 सदस्यों (55 Members of the Same Muslim Family) ने अपना धर्म त्यागकर (Renounced Their Religion) हिन्दू धर्म अपना लिया (Adopted Hindu Religion)। परिवार के सदस्यों ने बताया कि 3 पीढ़ियों के बाद उनकी हिन्दू धर्म में वापसी हुई है। हालांकि इन लोगों ने ये भी कहा कि वो कभी मुस्लिम धर्म की मान्यताओं को मानते ही नहीं थे वो न ही कभी नमाज पढ़ते थे और न ही कभी मस्जिद जाते थे।


इस परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो घुमक्कड़ी जीवनशैली में अपना जीवनयापन कर रहे थे घूम-घूम कर मांग कर खाते थे। बस यही इनके जीवन की दिनचर्या होती थी। वायरल वीडियो में इनके सनातन धर्म में प्रवेश करते समय मंत्रोच्चारण जाप और शंख की आवाजें सुनाई दे रहीं थीं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस परिवार ने सनातन धर्म में वापसी के बाद सर मुंडवाकर शिखा धारण कर ली थी। इसके अलावा सभी सदस्यों ने पीतांबर धारण किया हुआ था, इसके अलावा सबके माथे पर तिलक भी लगे हुए थे।

इस परिवार के धर्म परिवर्तन में उनके बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इन्होंने बताया कि हम तो सिर्फ नामके ही मुस्लिम हुए थे हमने कभी मुस्लिम धर्म के संस्कारों को अपनाया ही नहीं था। परिवार की एक महिला ने बताया, हमारे पूर्वज लगभग तीन पीढ़ियों पहले हम सब हिन्दू धर्म से ही थे। हमने लगातार हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा की है। हमने कभी कलमा भी नहीं पढ़ा है। यहां सारे समाज के सामने इन्होंने सनातन धर्म को स्वीकार किया है।

मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले इस परिवार के सदस्यों ने जब हिन्दू धर्म स्वीकार किया तो लोगों ने उत्सुकता वश उनसे पूछा कि आखिरकार अचानक परिवार के सदस्यों ने ये फैसला कैसे ले लिया? तो इस पर परिवार के बड़े सदस्यों ने बताया कि वो लोग घूमक्कड़ियों के रूप में अपना जीवन यापन कर रहे थे। एक जगह से दूसरे जगह मांगते खाते हुए ये लोग देश भर में बंजारों की तरह शहर बदलते रहते थे। अचानक एक दिन इन लोगों ने कहीं पर शिवपुराण सुना और शिव पुराण सुनने के बाद इनके अंदर का सनातन धर्म जागा और इन लोगों ने घर वापसी की इच्छा जाहिर की क्योंकि इनके पूर्वज भी सनातन धर्म के हुआ करते थे।

 

Share:

MP: मुस्लिमों ने सड़कों पर उतर कर नुपुर शर्मा के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Fri Jun 10 , 2022
छिंदवाड़ा। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। लोग ज्ञापन देकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने सड़क पर उतरकर नुपुर शर्मा के खिलाफ जमकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved