• img-fluid

    55 किलोमीटर का इंदौर-उज्जैन मार्ग दमका, कल 2 बजे बाद यातायात प्रतिबंधित, देवास से जाना पड़ेगा

  • October 10, 2022

    प्रधानमंत्री के आगमन की युद्ध स्तर पर चल रहीं तैयारियां – 5 हजार जवानों की तैनाती के साथ बुलेटप्रूफ गाडिय़ां, जैमर, ड्रोन सहित अत्याधुनिक साधन-संसाधन झोंके, हर तरफ महाकाल लोक की ही चर्चा

    इंदौर। दीपावली से पहले ही उज्जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए दुल्हन की तरह सज-संवर गया है तो इंदौर भी पीछे नहीं है। 55 किलोमीटर का इंदौर-उज्जैन मार्ग भी दमक उठा है। गड्ढे भरने से लेकर 600 से अधिक लाइटें अतिरिक्त  लगाई गईं। 5 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। बुलेटप्रूफ गाडिय़ां, जैमर, ड्रोन सहित अत्याधुनिक साधन-संसाधन भी झोंक दिए हैं। कल दोपहर 2 बजे बाद भारी यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और इंदौर से देवास होते हुए उज्जैन जाना पड़ेगा।


    कल शाम प्रधानमंत्री भव्य और अद्भुत महाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे हैं। पूरी प्रदेश सरकार रात-दिन इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में भिड़ी हुई है। इंदौर का पूरा पुलिस-प्रशासन, निगम का अमला भी जुटा है तो उज्जैन को भी दुल्हन की तरह सजा दिया है। खुद मुख्यमंत्री बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सेना के अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर तो इंदौर पहुंच ही गए हैं, वहीं 55 किलोमीटर लंबे इंदौर-उज्जैन मार्ग को भी चकाचक कर दिया है, क्योंकि रात को मोदीजी को उज्जैन से इंदौर सडक़ मार्ग से भी प्लान-बी के तहत लाया जा सकता है। वैसे तो सेना के हेलिकॉप्टर का ही उपयोग इंदौर आने के लिए किया जाएगा, लेकिन अगर मौसम खराब हुुुआ या अन्य कुछ तकनीकी कारण रहे तो ही सडक़ मार्ग से प्रधानमंत्री की वापसी होगी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कल दोपहर 2 बजे बाद इंदौर से उज्जैन का मार्ग भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सिर्फ अनुमति वाले वाहन ही निकलेंगे, अन्यथा अन्य वाहनों को देवास होकर उज्जैन पहुंचना पड़ेगा। इंदौर एयरपोर्ट से लेकर उज्जैन के हैलीपेड, महाकाल मंदिर, नवनिर्मित कॉरिडोर सहित जनसभा स्थल कार्तिक चौक मेला मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 5 हजार जवान इस पूरी व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं तो बुलेटप्रूफ गाडिय़ां, जैमर, ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है।

    डेढ़ हजार बसों के साथ चार पहिया वाहनों की होगी पार्किंग

    इंदौर सहित आसपास के जिलों से प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए भीड़ जुटाई जा रही है। इसके लिए लगभग डेढ़ हजार बसों की व्यवस्था की जा रही है और हजारों चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग स्थानों पर की गई है। इंदौर से ही लगभग 400 बसें रवाना होंगी तो झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर सहित आसपास के जिलों से आने वाली बसों की पार्किंग उजरखेड़ा, भूखीमाता, मोहनपुरा सहित अन्य स्थानों पर की गई है।

    देर रात पहुंचे शिवराज, आठ अंग्रेजी नामों को हिंदी में करवाया

    मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कल देर रात महाकाल लोक कॉरिडोर का अवलोकन किया। कलेक्टर आशीषसिंह ने उन्हें चल रही तैयारियों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने आठ अंग्रेजी नामों को हिंदी में करने के निर्देश भी दिए। महाकाल लोक में विजिटर फैसिलिटी सेंटर को मान सरोवर, मिडवे झोन को अब मध्यांचल, कमर्शियल प्लाजा को त्रिवेणी मंडपम्, लोटर पोंड अब कमला सरोवर, नाइट गार्डन अब संध्या वाटिका, गजिबो प्लाजा अब त्रिपथ भैरव मंडप नाम से जाना जाएगा।

     

    Share:

    'PM मोदी एक 'नीच' शख्स', आप प्रमुख के वायरल VIDEO से मचा बवाल, भाजपा बना सकती है बड़ा मुद्दा

    Mon Oct 10 , 2022
    अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी की गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। वीडियो में गोपाल इटालिया को पीएम मोदी को अपशब्द कहते और उन्हें नाम से पुकारते देखा जा सकता है। हालांकि, वीडियो की तारीख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved