img-fluid

55 फीसदी इंदौरी आबादी वैक्सीनेट, जुलाई तक अधिकांश को दूसरा डोज

June 08, 2021

  • आंदोलन के रूप में शुरू हो गया अब वैक्सीनेशन… 15 लाख का आंकड़ा पार… आज भी 20 हजार को लगाएंगे

इंदौर। 18 साल से अधिक उम्र के 28 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना है, जिसमें से 15 लाख 21 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है। इस तरह 55 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन के दायरे में लिया जा चुका है। जुलाई अंत तक दूसरा डोज भी अधिकांश को लग जाएगा। इंदौर में बीते हफ्तेभर से वैक्सीनेशन आंदोलन के रूप में शुरू हो गया और 70-80 हजार तक रोजाना वैक्सीन लगाई जारही है। सवा2 लाख से अधिक आबादी ऐसी है जिनको दोनों डोज लग चुके हैं। आज अन्य योजनाओं के टीकाकरण के बावजूद 20 हजार कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
इंदौर को कोरोना मुक्त करने के इस अभियान में जहां सख्ती से लॉकडाउन लगाया गया और अब धीरे-धीरे 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया तो शुरू की ही गई। वहीं ठप पड़े वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज गति दी गई है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते अप्रैल और मई में वैक्सीनेशन का काम भी प्रभावित हुआ, मगर अब जून से 28 लाख से अधिक की आबादी जो कि वैक्सीनेशन के लिए पात्र है, उसे अब तेजी से वैक्सीनेट किया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के आधार पर 18 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाना है और अभी हाई रिस्क झोन में चिन्हित किए गए लोगों का भी तेजी से वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। इसके लिए वर्कप्लेस के अलावा सिक्यूरिटी गार्ड, पम्प पर काम करने वाले कर्मचारी, घरों में काम करने वाली महिलाओं से लेकर हाथ ठेला, सब्जी विक्रेता, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, गैस सप्लाय करने वाले सहित अन्य स्टाफ का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह के मुताबिक अभी 70-80 हजार वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है और इसमें शहर के सभी व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा है। जुलाई अंत तक अधिकांश आबादी को दूसरा डोज भी लगा दिया जाएगा। वहीं इंदौर में पहली बार ट्रांसजेंडर को भी वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक आज भी 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक 15 लाख 21 हजार 912 लोगों को पहला डोज लग चुके हैं, जिनमें से 225868 को दूसरा डोज भी लग गया है।



मुख्यमंत्री भी दिलवा रहे हैं इंदौर को अधिक वैक्सीन
इंदौर जैसी व्यावसायिक राजधानी को अधिक समय तक लॉकडाउन के दायरे में नहीं रखा जा सकता। इससे शासन के राजस्व को भी हानि होती है और पूरे प्रदेश का कारोबार यहीं से संचालित होता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जहां लगातार इंदौर के कोरोना की समीक्षा कर रहे हैं और इसके जनभागीदारी मॉडल को भी उन्होंने सराहा। वहीं अब तेज गति से चल रहे वैक्सीनेशन की भी प्रशंसा की और यही कारण है कि मुख्यमंत्री इंदौर को सबसे अधिक वैक्सीन दिलवा भी रहे हैं। हालांकि वैक्सीन का टोटा भी है, मगर सभी जिलों की तुलना में इंदौर को अभी पर्याप्त वैक्सीन रोजाना उपलब्ध हो रही है।
केन्द्र की परिवर्तित पॉलिसी का भी मिलेगा और लाभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल राष्ट्र के नाम संदेश में अपनी त्रुटिपूर्ण वैक्सीनेशन पॉलिसी को ठीक करने की शुरुआत भी की। सुप्रीम कोर्ट की फटकार का भी असर पड़ा और अग्निबाण भी लगातार यह मांग उठाता रहा कि राज्य शासन की बजाय केन्द्र खुद कम्पनियों से वैक्सीन खरीदकर उपलब्ध करवाए। अब 21 जून से 18साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए केन्द्र सरकार ही राज्यों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी और 25 फीसदी वैक्सीन निजी अस्पताल खरीदकर लगा सकेंगे, उसमें भी 150 रुपए का ही अधिकतम सेवा शुल्क उनके द्वारा वसूल किया जाएगा। इंदौर के कुछ निजी अस्पतालों ने वैक्सीनेशन शुरू भी किया है।

Share:

लंबित मांगों को लेकर अब नर्सेस एसोसिएशन चलाएगी आंदोलन

Tue Jun 8 , 2021
इंदौर। लंबित मागों (Pending demands) के निराकरण को लेकर एक बार फिर नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) ने प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। अपनी मांगों को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) और उषा ठाकुर (Usha Thakur) को ज्ञापन देकर अवगत भी कराया। नर्सेस एसो. के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक  (Dharmendra Pathak) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved