img-fluid

55 बच्चे भी पहुंच रहे हैं दुबई के उद्यमियों के साथ इंदौर

January 06, 2023

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित 27 प्रवासियों में सिद्धार्थ बालाचंद्रन भी शामिल, भारतीय डायस्पोरा पर अमेरिका से आने वाले अंकुर वैद्य रखेंगे अपनी बात

इंदौर। विदेशों से जो प्रवासी इंदौर आ रहे हैं उनमें एक बड़ा दल दुबई के उद्यमियों-निवेशकों का भी आ रहा है। वहीं उनके साथ 55 बच्चे भी इस आयोजन में शामिल होने आएंगे। ये लोग 7 और 8 जनवरी को इंदौर पहुंचेंगे। जिन 27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है उनमें दुबई के जाने-माने कारोबारी सिद्धार्थ बालाचंद्रन भी शामिल हैं। वहीं भारतीय डायस्पोरा पर अमेरिका से आ रहे अंकुर वैद्य भी अपने विचार रखेंग। उल्लेखनीय है कि दुबई में कई उद्यमी ऐसे हैं जो इंदौर के ही हैं, जो वर्षों से वहां जाकर बस गए और सफल कारोबारी भी हैं और समय-समय पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव सहित अन्य आयोजन भी करते हैं।

दुबई के ग्लोबल बिजनेस फाउंडेशन के अध्यक्ष और वहां के जाने-माने कपड़ा कारोबारी चंद्रशेखर भाटिया, जो कि इंदौर के ही मूल निवासी हैं, मगर बीते कई वर्षों से दुबई में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि होटल, फार्मास्युटिकल्स, टैक्सटाइल, आईटी, रियल इस्टेट सहित अन्य कारोबार से जुड़े उद्यमी इंदौर पहुंच रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति द्वारा जिन प्रवासियों को सम्मानित किया जा रहा है उसमें दुबई के सिद्धार्थ बालाचंद्रन भी शामिल हैं, जो कि चाइल्ड, एनिमल फेलफेयर, इन्वायरमेंट, हेल्थ केयर सहित अन्य सेक्टर से जुड़े हैं। वहीं होटल व्यवसाय से जुड़े सुरेश गलानी सहित अन्य कारोबारी भी आ रहे हैं। इनके साथ 55 बच्चे भी शामिल रहेंगे। अभी दुबई में रह रहे इंदौरियों ने पिछले दिनों स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव तो मनाया ही,वहीं बिजनेस कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया, जिसमें भारत से भी 50 प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया। वहीं अमेरिका से अंकुर वैद्य भी प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डायस्पोरा संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने  श्री अंकुर वैद्य को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है, जो प्रमुख भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता रमेश पटेल के उत्तराधिकारी हैं।  रमेश पटेल का  पिछले माह की शुरुआत में निधन हो गया था। 40 वर्षीय अंकुर वैद्य लंबे समय से एफआईए से जुड़े हुए हैं और वर्ष 2014 के लिए छाता प्रवासी संगठन के अध्यक्ष थे। वह बोर्ड के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं और इसके अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के हैं। अंकुर वैद्य का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है, जो हमारे कार्यक्रम प्रवासी भारतीय दिवस में आर्थिक दृष्टिकोण से भारतीय डायस्पोरा के बारे में बोलेंगे।

Share:

1.8 डिग्री तक लुढ़का शुक्रवार सुबह का पारा, ठंड से कांपे लोग; शीत लहर का प्रकोप जारी

Fri Jan 6 , 2023
नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का कहर अपने चरम पर है। गुरुवार को 2.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज दिल्ली में 1.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही। शुक्रवार की सुबह दिल्ली के आयानगर का तापमान 1.8 डिग्री दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved