• img-fluid

    MP में कोरोना के 5412 नये मामले, 70 लोगों की मौत

  • May 19, 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश से कोरोना (Madhya Pradesh to Corona) को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां कोरोना संक्रमण  (Corona infection) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 5412 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 70 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 42 हजार, 718 और मृतकों की संख्या 7139 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर  शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
    नये मामलों में इंदौर- 1262, भोपाल- 661, ग्वालियर- 175, जबलपुर- 306, उज्जैन- 154, सागर- 201, खरगौन- 97, रतलाम- 170, रीवा- 168, बैतूल- 98, विदिशा- 41, धार- 82, सतना- 79, नरसिंहपुर- 70, होशंगाबाद- 98, बड़वानी- 19, शिवपुरी- 105, कटनी- 80, शहडोल- 77, बालाघाट- 69, झाबुआ- 06, सीहोर- 98, छिंदवाड़ा- 34, राजगढ़- 60, रायसेन- 79, मुरैना- 28, नीमच- 47, मंदसौर- 54, देवास- 90, दमोह- 83, शाजापुर- 44, छतरपुर- 39, अनूपपुर- 111, सिंगरौली- 59, सिवनी- 41, सीधी- 85, टीकमगढ़- 36, दतिया-18, गुना- 39, खंडवा- 02, पन्ना- 59, उमरिया- 59, हरदा- 28, मंडला- 41, अलिराजपुर- 05, डिंडौरी-56, अशोकनगर-09, श्योपुर- 21, भिंड- 25, बुरहानपुर- 10, आगरमालवा- 18, निवाड़ी- 16 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 69,454 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 5412 पॉजिटिव और 64,042 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 712 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 07.7 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07, 42, 718 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 140447, भोपाल- 114526, ग्वालियर- 51681, जबलपुर- 47716, उज्जैन- 17744, सागर- 15190, खरगौन- 13235, रतलाम- 16557, रीवा- 15333, बैतूल- 12139, विदिशा- 11412, धार- 11895, सतना- 11502, नरसिंहपुर- 10910, बड़वानी- 8167, होशंगाबाद- 10128, शिवपुरी- 11696, कटनी- 9076, बालाघाट- 8528, शहडोल- 9540, छिंदवाड़ा- 6470, झाबुआ- 7557, सिहोर- 9521, राजगढ़- 8041, रायसेन- 8660, नीमच- 7573, मुरैना- 7803, मंदसौर- 8077, देवास- 7329, शाजापुर- 5992, दमोह- 7422, छतरपुर- 7327, अनूपपुर- 8450, सिवनी- 6388, सिंगरौली- 8336, सीधी- 8623, टीकमगढ़- 6684, दतिया- 6689, खंडवा- 3979, गुना- 4865, पन्ना- 6887, उमरिया- 5841, हरदा- 4866, मंडला- 5021, अलिराजपुर- 3431, डिंडौरी- 4310, अशोकनगर- 3441, श्योपुर- 3746, भिंड- 2879, बुरहानपुर- 2490, आगरमालवा- 3083, निवाड़ी- 3515 मरीज शामिल हैं।
    राज्य में आज कोरोना से 70 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और विदिशा में पांच, भोपाल, शिवपुरी और ग्वालियर में सात, जबलपुर और सीधी में चार, रीवा, बड़वानी और मुरैना में तीन, शहडोल, अनूपपुर, मंदसौर, झाबुआ और दमोह में दो, उज्जैन, खरगौन, सतना, नरसिंहपुर, रायसेन, बालाघाट, सिंगरौली, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, भिंड और रतलाम जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 7139 हो गई है।    
    मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1274, भोपाल- 861, ग्वालियर- 492, जबलपुर- 525, उज्जैन- 162, सागर- 205, खरगौन- 212, रतलाम- 268, रीवा- 77, बैतूल- 156, विदिशा- 161, धार- 121, सतना- 93, नरसिंहपुर- 66, बड़वानी- 77, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 78, कटनी- 79, बालाघाट- 55, शहडोल- 109, छिंदवाड़ा- 117, झाबुआ- 47, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 152, नीमच- 84, मुरैना- 67, मंदसौर- 73, देवास- 42, शाजापुर- 50, दमोह- 127, छतरपुर- 77, अनूपपुर- 67, सिवनी- 27, सिंगरौली- 66, सीधी- 66, टीकमगढ़- 97, दतिया- 73, खंडवा- 90, गुना- 44, पन्ना- 40, उमरिया- 54, हरदा- 72, मंडला- 17, अलिराजपुर- 45, डिंडौरी- 24, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 51, भिंड- 20, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 29, निवाड़ी- 36 व्यक्ति शामिल है।
    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 6,52, 612 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 11358 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 82967 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है। 

    Share:

    कोरोना संक्रमण रोकने अन्य राज्य भी लें मध्यप्रदेश से प्रेरणा: PM Modi

    Wed May 19 , 2021
    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना प्रबंधन में मध्य प्रदेश (MP) द्वारा अपनाये गये जन-भागीदारी मॉडल की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर क्राइसिस मनेंजमेंट कमेटियां (Crisis Management Committees) बनाई गई हैं। इनमें पक्ष-विपक्ष के सभी राजनैतिक दलों के लोगों को जोड़ा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved